विवादित शो 'बिग बॉस 14' रियलिटी शो बेस्ड प्रोग्राम है. पहले के कुछ एपिसोड में आप देख रहे होंगे देवोलीना और राखी सावंत की अच्छी दोस्ती हो गई है, जहां दोनों एक दूसरे से अपना सुख-दुख शेयर करते नजर आते हैं. कल के एपिसोड में देवोलीना काफी इमोशनल नजर आईं.
गार्डन एरिया में बैठ कर देवोलीना ने राखी को अपने परिवार की इस्थिति को बताया, उन्होंने बताया कि पिता का साया होना कितना जरूरी होता है. अगर पिता नहीं होते तो ये समाज आपके साथ गलत बर्ताव करता है.
देवोलीना भटाचार्जी ने शो में खुलासा करते हुए कहा कि जब वह 12 साल की थी, तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने कहा, "हम तीन भाई-बहन थे, जिनमें से सबसे छोटा भाई का निधन हो गया. मेरे पापा के निधन के बाद मेरी मां काफी कमजोर हो गई थीं और उन्हें अटैक आने लगे थे."
उन्होंने कहा, "इतनी बीमारी में भी मेरी मां हमारे लिए खाना बनाकर, ऑफिस जाती थीं और वापस आकर सब का ध्यान रखती थीं. हम लोग उस टाइम स्कूल भी जाते थे"
देवोलीना ने अपने छोटे भाई जिनका निधन हो गया है. उनके साथ हुई एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मेरा भाई कुछ लड़कों के साथ खेल रहा था और उनमें से जो लड़का साइकिल पर था, वे गिर गया. लड़का जो गिर गया था, उसकी मम्मी आईं और उसने दो थप्पड़ मेरे भाई को मारे."
देवोलीना ने आगे बताया, "वह आंटी हमारे घर आईं और दरवाजे को इतनी जोर से पीटने लग गईं कि मेरी दादी की उंगली में चोट लग गई और एक नाखून बाहर निकल आया."
इस घटना को बताते हुए देवोलीना काफी इमोशनल हो गईं और जोर-जोर से रोने लग गईं. उन्होंने कहा कि इसलिए पिता का साया होना बेहद ही जरुरी होता है, वरना आपके आस-पास के लोग और ये समाज आपके साथ गलत तरीके से पेश आता है.
देवोलीना बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. फिलहाल वे शो में एजाज खान के लिए प्रॉक्सी बनकर आई हैं, बता दें देवोलीना को अपना सीजन 13 सेहत खराब होने कारण बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था.
Picture Credit: @devoleena