दिल दोस्ती डांस फेम वृंदा दौड़ा के घर खुशियों ने जन्म लिया है. वो मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया है.
उन्होंने एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है. इसमें वृंदा और उनके पति साथ में नजर आ रहे हैं. दोनों बैलून फोड़ते दिख रहे हैं और उसके अंदर से ब्लू कलर के छोटे-छोटे पेपर और बैलून निकलते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- Week 40 : June 30’ 2021. मेरी ड्यू डेट. अब इंतजार खत्म हुआ. हमने नन्हें मेहमान का स्वागत किया है. जिस वक्त हमने बेबी को देखा, तो जीवन समझ में आया.
आगे उन्होंने लिखा- जाहिर है हम बच्चे के जेंडर के बारे में नहीं जानते थे, इसलिए हमने इसे कुछ समय पहले ब्लू और पिंक दोनों कलर में शूट किया, इस अनाउंसमेंट के लिए.
एक्ट्रेस ने अपना प्रेग्नेंसी फेज खूब एंजॉय किया. उन्होंने काफी फोटोशूट भी कराए. सोशल मीडिया पर उन्होंने पति संग कराए गए फोटोशूट्स शेयर किए हैं.
पिछले महीने एक्ट्रेस का बेबी शावर था. उन्होंने इसके वीडियोज और फोटोज शेयर किए थे. ये सरप्राइज बेबी शावर पार्टी थी.
बता दें कि एक्ट्रेस को शो दिल दोस्ती डांस से फेम मिला. इसमें वो Tani के रोल में थीं. शादी के बाद वो छोटे पर्दे से गायब हो गईं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Bhavin Mehta से शादी की है.
फोटोज- वृंदा दौड़ा इंस्टाग्राम