Advertisement

टीवी

गोवा में छुट्टियां मना रहे दीपिका-शोएब, शेयर कीं स्टनिंग फोटोज

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/8

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर कपल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इनदिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों अपनी शानदार जोड़ी के लिए फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं.

  • 2/8

गोवा से कपल अपनी लेटेस्ट तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं जिसमें उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है. हाल ही में कई सारे सेलेब कपल्स ने  गोवा में छुट्टियां बिताई हैं. इसमें नया नाम शोएब और दीपिका का जुड़ गया है.

  • 3/8

शोएब अपनी फेवरेट गर्ल दीपिका के साथ फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर करते नजर आ रहे हैं. साथ में पोज देते हुए दोनों ने फोटो खिंचाई है. इसपर शोएब ने कैप्शन में लिखा है- ए यार सुन, यारी तेरी, मुझे जिंदगी से भी प्यारी है.

Advertisement
  • 4/8

सिर्फ शोएब ही नहीं, दीपिका ने भी गोवा ट्रिप से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और तस्वीर के साथ उतना ही खूबसूरत कैप्शन भी. दीपिका ने लिखा- हर सफर खूबसूरत है. हमसफर तुम जो हो.

  • 5/8

दीपिका और शोएब की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. इस जोड़ी को फैन्स का भी भरपूर प्यार मिलता है.  चाहें स्कूटर राइड हो, चाहें बीच वॉक या फिर शानदार नजारों का आनंद कपल इस शॉर्ट वेकेशन को यादगार बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं.

  • 6/8

कुछ समय पहले ही दीपिका कक्कड़ के यूट्यूब चैनल को फैन्स के बेशुमार प्यार की बदौलत 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स मिले. उन्हें यूट्यूब की तरफ से गोल्डन बटन भी मिला. 

Advertisement
  • 7/8

इस खास मौके पर कपल ने केक काट कर सेलिब्रेट किया और एंजॉय किया. बता दें कि यूट्यूब पर दीपिका की दुनिया नाम से उनका एक चैनल है जो प्रशंसकों के बीच खासा लोकप्रिय है.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @ms.dipika, @shoaib2087

Advertisement
Advertisement