Advertisement

टीवी

BB14: शो में पहुंची दिशा परमार, राहुल के प्रपोजल का इस तरह दिया जवाब

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14 में ये आख‍िरी वीकेंड का वार होने वाला है. आख‍िरी वीकेंड होने के साथ-साथ ये वीकेंड 14 फरवरी यानी वैलेन्टाइन्स डे होने की वजह से भी बहुत खास है. इस वीकेंड का वार प्यार की हवाओं से खुशनुमा होने वाला है. दरअसल, इस बार लंबे इंतजार के बाद आख‍िर राहुल वैद्य की लेडीलव दिशा परमार शो में आ रही हैं. 

  • 2/8

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें दिशा और राहुल की मुलाकात देखी जा सकती है. दिशा ने घर में एंट्री ली और राहुल से कहा कि 'इससे अच्छा दिन नहीं होता कि मैं यहां पर आऊं'. वैसे दिशा की यह सिचुएशन पर बिल्कुल सही बैठती है. 
 

  • 3/8

इसके बाद राहुल शीशे की दीवार की एक तरफ से दिशा को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. दिशा बेहद खुश नजर आती हैं और शादी के लिए हां कहती हैं. वे अपने साथ एक बड़ा सा बोर्ड भी लेकर आईं हैं जिसपर लिखा होता है- 'हां में तुमसे शादी करूंगी'.

Advertisement
  • 4/8

प्रोमो में राहुल दिशा को देख इमोशनल होते भी दिखे तो वहीं उन्हें शीशे की दीवार के उस पार से किस करते हुए भी नजर आए. दोनों का यह रोमांट‍िक मोमेंट कमाल का रहा. अब जब प्रोमो में यह प्यारा पल इतना लाजवाब लग रहा है तो शो में क्या होगा.

  • 5/8

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले राहुल वैद्य की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राहुल की शादी इसी साल जून में हो सकती है. दिशा के पर‍िवार से वे सब मिल चुके हैं और अब बस राहुल के बाहर आने की देरी है. 
 

  • 6/8

मैरिज प्रपोजल की बात करें तो शो में राहुल ने दिशा को नेशनल टेलीव‍िजन पर शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर लिखा था- 'दिशा क्या तुम मुझसे शादी करोगी'. उनके इस प्रपोजल के बाद चारों ओर दिशा और राहुल के चर्चे थे. 

Advertisement
  • 7/8

फैंस राहुल की लेडीलव दिशा परमार के बारे में और उनका जवाब जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि शो के फैमिली वीक में राहुल को हिंट मिल गया था कि दिशा ने हां कर दी है, पर अब दिशा के शो में आने के बाद पूरी बात कंफर्म हो गई है. 

  • 8/8

बता दें राहुल वैद्य शो के सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 शो को बीच में छोड़ा था, पर फ‍िर वापस लौट आए. शुरुआत से ही गेम को मजबूत रखने वाले राहुल को फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है. 

Advertisement
Advertisement