दिव्य दृष्टि फेम एक्ट्रेस सना सैयद के निकाह की तैयारियां जोर शोर से हो रही है. 25 जून को एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधेंगी. उनकी शादी इमाद शम्सी से होने वाली है. एक्ट्रेस की मेहंदी की फोटोज सामने आई हैं जिनमें सना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
23 जून को सना की मेहंदी सेरेमनी हुई. इस खास दिन सना ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना. मैचिंग ज्वैलरी, मांग टीका, फिश पोनीटेल में सना जंच रही थीं. वहीं सना के होने वाले पति ने ऑफ व्हाइट नेहरू कोट और व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना.
कपल साथ में एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे. इमाद और सना मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे. सना के मेहंदी फंक्शन की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सना अपनी खूबसूरत मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
सना के को-स्टार आदविक महाजन ने अपनी पत्नी के साथ इस फंक्शन को अटेंड किया था. आदविक ने मेहंदी नाइट की फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. सना के मेंहदी लुक की सेलेब्स और फैंस तारीफ करते दिखे.
सना सैयद के मेहंदी फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मेहंदी लगाते वक्त सना पूरी तरह से एंजॉय करती दिखीं. सना के प्री-वेडिंग फंक्शन के फोटोज फैंस को पसंद आ रहे हैं. इससे पहले सना का हल्दी लुक भी सोशल मीडिया पर छाया था.
22 जून को सना की हल्दी सेरेमनी हुई थी. हल्दी के लिए सना ने यैलो कलर का सूट पहना था वहीं उनके बॉयफ्रेंड इमाद ने व्हाइट कुर्ता पायजामा. सना के को-स्टार आदविक महाजन भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे. सना की ये स्टनिंग फोटोज भी वायरल हुई थीं.
सना की शादी प्राइवेट अफेयर होगी. कपल को फैंसी वेडिंग पसंद नहीं है. शादी में सिर्फ करीबी लोग और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. सना और इमाद एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. लेकिन सीरियल लॉकडाउन की लव स्टोरी खत्म होने के बाद दोनों ने साथ में समय बिताना शुरू किया.
इमाद संग अपनी लव स्टोरी को बताते हुए सना ने कहा था- इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे. हमारा कॉमन फ्रेंड ग्रुप था. हम एक-दूसरे को लगभग आठ साल से जानते थे, हालांकि मैंने हमारे बारे में कभी नहीं सोचा था. लंबे समय से सिंगल थी और अपने काम में व्यस्त थी, इसलिए मैंने शादी को लेकर स्ट्रेस नहीं लिया.
''मेरा हमेशा से मानना था कि जो मेरे लिए सही होगा वो सही समय पर होगा. मेरे शो लॉकडाउन की लव स्टोरी के खत्म होने के बाद इमाद और मैं मिलने लगे. हमने एक-दूसरे के प्यार में पड़े और जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी.'' सना ने इमाद की तारीफ में कहा था कि वे काफी शर्मीले, विनम्र और अच्छे इंसान हैं.
PHOTOS: Sana Sayyad Instagram Fanclub