दिव्य दृष्टि फेम एक्ट्रेस सना सैयद का शुक्रवार को उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से निकाह हो गया है. सना सैयद ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. सना की शादी प्राइवेट थी. जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद रहे.
सना के को-स्टार रहे एक्टर अद्विक महाजन और उनकी पत्नी नेहा महाजन एक्ट्रेस की शादी के हर इवेंट का हिस्सा बने. उन्होंने भी सना संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सना ने अपना वेडिंग लुक सिंपल रखा था. दुल्हन के लिबास में सना बेहद खूबसूरत दिखीं. सना ने ऑफ व्हाइट एंड ब्राउन कलर का लहंगा पहना.
सना ने अपने इस लुक को डायमंड जूलरी के साथ कंप्लीट किया. सना ने ब्राइडल लुक को बहुत ज्यादा हेवी नहीं किया था. सना ने नेकलेस, मांग टीका, नथ, ईयरिंग के साथ हाथों में बैंगलस पहने थे. सना का मेकअप भी काफी सटल था. सना अपनी शादी के हर इवेंट में खूबसूरत दिखी हैं. सना के लुक में उनकी डायमंड जूलरी ने चार चांद लगाए.
शेरवानी में इमाद भी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने सना के लहंगे से मैच करते हुए आउटफिट पहने. इमाद ने ऑफ व्हाइट एंड ब्राउन कलर की शेरवानी और ऑरेंज पगड़ी पहनी थी. जो कि उनके ग्रूम लुक को कॉम्पलिमेंट कर रही थी.
सना और इमाद ने शादी के दिन खूब मस्ती की. कपल ने अपने दोस्तों के साथ डांस भी किया. न्यूलीवेड कपल के डांसिंग वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहे है. सना के दोस्त अद्विक महाजन का डांस वीडियो बताता है कि दोस्त की शादी में उन्होंने कितना एंजॉय किया.
शादी के दौरान सना और इमाद ने कैंडिड फोटोज भी खिंचवाईं. इस दौरान कपल एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाल पोज देता नजर आया. सना और इमाद की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी. सना और इमाद कॉलेज के वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स सना को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. दुल्हन बनीं सना की खूबसूरती देख फैंस के लिए उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.
शादी के ही दिन सना और इमाद की सगाई का फंक्शन हुआ. इमाद के सना को रिंग पहनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इमाद ने घुटनों पर बैठकर सना को रिंग पहनाई. कपल ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कई सारे पोज भी दिए.
सना की शादी में उनके सीरियल दिव्य द़ृष्टि के को-स्टार्स शामिल हुए थे. सभी ने साथ में फोटो पोज भी दिए. सना की शादी से पहले उनके प्री वेडिंग फंक्शंस के फोटोज भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
सना की विदाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जहां पर सना और इमाद गाड़ी में बैठे हुए हैं. सना गाड़ी के अंदर से सभी को बाय बाय कह रही हैं. उनकी विदाई मुस्कुराते हुए हुई, कोई रोना धोना नहीं हुआ.