लोगों को हंसाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह मुश्किल में हैं. एनसीबी ने ड्रग्स केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनके पति हर्ष लिंबाचिया से भी पूछताछ जारी है.
लेकिन आज भारती सिह जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. उसी मेहनत और टैलेंट के बल पर अपना नाम बनाया. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया. 2 साल की उम्र में पिता का साया चला गया. उनका पूरा बचपना गरीबी में गुजरा.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- 'जब मैं 2 साल की थी तब मेरे पिता की मौत हो गई थी. उनसे जुड़ी मेरी कोई यादें नहीं है. मेरी मां ने दोबारा शादी नहीं की.'
भारती ने बताया था- 'मेरा बचपन गरीबी में गुजरा है, जहां मेरी मां और मेरे बड़े भाई-बहन दिन रात मेहनत करते थे. हमने आधा पेट खाना खाकर भी गुजारा किया है.'
भारती सिंह का एक डर भी है, वो है सिलाई मशीन से. दरअसल, भारती के स्टार बनने से पहले उनकी मां एक फैक्ट्री में काम किया करती थीं. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरी मां फैक्ट्री में काम किया करती थीं और बचा हुआ काम घर में आकर करती थीं.''
''घर में दिन रात मशीन की आवाज सुनते हुए मेरा बचपन गुजरा है. वे बचपन से सिलाई मशीन की आवाज सुन सुनकर बड़ी हुई हैं और उससे भारती को आज भी डर लगता है.''
पैसों की कमी के कारण ही भारती सिंह ने एक्टिंग लाइन चुनी. और उसमें नाम कमाया. इन दिनों वो द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही थीं.
बता दें कि भारती ने 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी कर ली. दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड भी हैं.