एरिका फर्नांडिस टीवी की सुपर सिजलिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. एरिका की बोल्ड एंड स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी में अपनी शानदार फोटोज शेयर की हैं, जिनपर फैंस की नजरें टिक गई हैं.
फोटोज में एरिका फर्नांडिस ब्लैक मोनोकनी में सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी संग गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हैं. ब्लैक मोनोकनी पर गोल्डन ईयररिंग्स वाकई में काफी सूट कर रहे हैं.
मोनोकनी संग एरिका ने ड्रामेटिक आई मेकअप किया है. इंटेंस काजल और ब्लैक स्मोकी आई लुक में एरिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
एरिका ने हर फोटो में अलग-अलग पोज दिए हैं. हर तस्वीर में एरिका का लुक, उनके एक्सप्रेशंस और एटीट्यूड किसी की भी धड़कनों को तेज करने के लिए काफी हैं.
एरिका की फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस की फोटोज को 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने तो एरिका को दीपिका से ही कंपेयर कर दिया है. यूजर ने लिखा- दीपिका पादुकोण की तरह दिख रही हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- Hotty 🔥🔥🔥🔥❤️❤️❤️❤️😍😍😍😍😍, एक दूसरे यूजर ने लिखा- Hotter than the sun ☀️🔥.
एरिका कुछ समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं, हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वो फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. एरिका के लिए फैंस की दीवानगी देखने लायक होती है. इंस्टाग्राम पर भी एक्ट्रेस के 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
एरिका जिस लुक में भी अपनी फोटोज शेयर करती हैं, वो सामने आते ही हर जगह छा जाते हैं. अब मोनोकनी में एक्ट्रेस के फोटोज फैंस को मदहोश कर रहे हैं. आप भी बताइए आपको एरिका का लुक कितना अट्रैक्टिव लगा?
(Photos Credit- @Erica Fernandes Instagram)