Advertisement

टीवी

अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस, बोले- वो मेरा बच्चा छीन रहीं

जयदीप शुक्ला
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • 1/8

श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है ये बात जग-जाहिर है. एक तरफ श्वेता तिवारी चुप्पी साधे बैठी हैं तो वहीं अभिनव कोहली उनपर इल्जाम पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं. हाला ही में एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था कि श्वेता ने उनके बेटे रेयांश को उनकी जानकारी के बिना कहीं ले जाकर छुपा दिया है. अब हमने इस बारे में अभिनव कोहली से बात की है. 
 

जयदीप शुक्ला की रिपोर्ट 
 

  • 2/8

अभिनव ने कहा, ‘मैं आज एक हफ्ते के बाद अपने बेटे रेयांश से मिला. लेकिन श्वेता ने कुछ ही देर बाद फिर उसे मुझसे दूर कर दिया.’ ये बताते हुए अभिनव उदास हो और उनके दिल का दर्द उनकी आवाज में छलक आया.
 

  • 3/8

आजतक से बात करते हुए अभिनव कोहली ने कहा, ‘जब से मेरी शादी हुई है तब से लेकर आजतक मैंने हर वो काम किया, जिससे मैं खुद को एक अच्छा पिता और पति साबित कर सकूं. लेकिन अफसोस मेरी लाख कोशिशों के बाद भी आज मैं अकेला हूं. अपने बेटे से दूर हूं, क्योंकि श्वेता तिवारी सेलेब्रिटी है इसलिए दुनिया की नजरों में बुरा साबित हो रहा हूं.’
 

Advertisement
  • 4/8

अभिनव कोहली कहते हैं कि ‘मैं महिलाओं के खिलाफ नहीं हूं लेकिन ये सच है कि हमारे देश में जितने में भी कानून महिलाओं की हिफाजत के लिए बने हैं उनका उपयोग जरुरतमंद महिलाएं कम करती हैं और चालाक और खतरनाक महिलाएं ज्यादा करती हैं. इससे अब ये कानून कहीं ना कहीं हम मर्दों के लिए घातक साबित होते जा रहे हैं.’
 

  • 5/8

अपने बेटे रेयांश की बात करते हुए अभिनव काफी मायूस नजर आए और कहा कि ‘आज जब एक हफ्ते के बाद मैं अपने बेटे से मिला तो उसके प्यारे से चेहरे को देख मैं अपनी सारी दुख-दर्द और परेशानी भूल गया. लेकिन मैंने ये महसूस किया कि मेरा बेटा थोड़ा डरा हुआ था. अब 4 साल के बच्चे को अगर आप उसके पिता से अलग करते हैं तो सोचिए कि उस मासूम के दिल पर क्या बीतेगी लेकिन श्वेता को शायद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.’
 

  • 6/8

अभिनव कोहली ने कहा कि ‘मैंने अपने बेटे की वीडियो भी बनाई है जहां वो कहा रहा है कि पापा आप मत जाओ, मेरे पास रहो , मम्मी मुझे पापा चाहिए और अपने बेटे के मुंह से ये सब सुनकर एक पिता को कैसे महूसस होता है शायद आप समझ पाएं.’
 

Advertisement
  • 7/8

समझौते वाली बात पर अभिनव कहते हैं कि ‘जब से मेरी और श्वेता की शादी हुई है तब से मैं हमेशा फैमिली और अपने बेटे के लिए  समझौता ही करता आया हूं. लेकिन इसके बावजूद भी श्वेता ने मुझ पर गलत इल्जाम लगाकर मुझे जेल में भिजवाया. मैंने अपनी कहानी कभी किसी को नहीं बताई. लेकिन अब आप मेरा बच्चा मुझसे छीन रहे हो तो एक बाप अपने दिल का दर्द बयां कर रहा है.’
 

  • 8/8

अभिनव कोहली ने आजतक को बताया कि ‘मैंने कल श्वेता को मानहानि का लीगल नोटिस भेज दिया है. 14 दिनों में अगर श्वेता उसका जवाब नहीं देती हैं तो फिर मैं आगे लीगल एक्शन भी लूंगा.’
 

Advertisement
Advertisement