Advertisement

टीवी

कटरीना कैफ से ली ‘FIR’ फेम कविता कौशिक ने इंस्पिरेशन! स्विमसूट में फोटो वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक जब से रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रही हैं, तभी से वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. उनके ट्वीट हों या बीच फोटोज, शायद ही कोई दिन ऐसा गया हो जब कविता कौशिक चर्चा का पात्र न बनी हों. हाल ही में कविता कौशिक ने पिंक बिकिनी पहन योग करते हुए फोटो पोस्ट की. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. 

  • 2/9

कविता की इस फोटो पर अभी तक सात हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कविता ने जो फोटो में स्विमसूट पहना है, वह चर्चा में आ गया है. 

  • 3/9

कविता का यह स्विमसूट कटरीना कैफ के स्विमसूट से कंपेयर किया जा रहा है जो उन्होंने फिल्म ’बैंग बैंग’ में पहना था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 

Advertisement
  • 4/9

साल 2014 में कटरीना कैफ का यह स्विमसूट सुर्खियों में आया था. बीच पर कटरीना ने यह स्विमसूट पहनकर शूट कराया था. कविता को देखकर ऐसा लगता है कि वह कटरीना कैफ से इंस्पायर हैं. 

  • 5/9

कविता कौशित फिटनेस फ्रीक हैं. वह अक्सर बिकिनी पहन योग करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं. 

  • 6/9

फैन्स को कविता वर्कआउट इंस्पीरेशन भी देती दिखाई देती हैं. उनका सोशल मीडिया ऐसे ही वीडियोज से भरा नजर आता है.  

Advertisement
  • 7/9

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कविता ने ‘FIR’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था. शो के बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गई थीं. 

  • 8/9

इसके बाद वह कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 14’ में नजर आईं, जहां उनके, रुबीना और अभिनव शुक्ला के बीच कई कॉन्ट्रोवर्शियल बयानबाजी हुई.

  • 9/9

[Image Credit: Instagram]

Advertisement
Advertisement
Advertisement