साल 2020 कई मायनों में काफी अलग और मुश्किल रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो शनिवार का दिन है जब पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. जब कोरोना काल में हर कोई घर में रहने को मजबूर है, ऐसे में अब टीवी के चर्चित सितारों ने इस त्योहार को दर्शकों के बीच लाने का फैसला किया है.
स्टार प्लस पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. रात के समय इस स्पेशल कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इस बार शो की शोभा बढ़ाने के लिए खुद रामायण के राम-सीता आ गए हैं.
रामानंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने इस कार्यक्रम में ना सिर्फ शिरकत की, बल्कि पूरी आस्था के साथ गणेश जी की पूजा भी की.
वैसे टीवी की दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. उन्होंने अपने ही अंदाज में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है.
एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के लिए काफी मेहनत की है. वे खूबसूरत लग रही हैं.
इसके अलावा टीवी के एक्शन हीरो सिद्धार्थ निगम ने भी कुछ खास तैयारी की है. प्रोमो में दिख रहा है कि वे भी अपना शानदार डांस दिखाने वाले हैं. उनके डांस में कई तरह के स्टंट भी देखने को मिल रहे हैं.
सिर्फ यही नहीं, प्रोमो में दिख रहा है कि पहली बार अरुण गोविल, दीपिका संग डांस भी करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. शो में इस परफॉर्मेंस को एक सरप्राइज एलिमेंट माना जा रहा है.