Advertisement

टीवी

गौहर ने बॉयफ्रेंड संग सेलिब्रेट किया बर्थडे! काफी कुछ कह रहीं तस्वीरें

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस गौहर खान ने 23 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास दिन को उन्होंने अपने खास दोस्त या यूं कहें कथ‍ित बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ सेलिब्रेट किया. दोनों ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेल‍िब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है. इनमें गौहर काफी खुश नजर आ रही हैं.

  • 2/9

अपनी सोलो फोटोज शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- 'अल्लाह का शुक्र! मेरा बेस्ट बर्थडे, आज के दिन मुझ पर प्यार बरसाने वाले हर इंसान को मेरा धन्यवाद, थैंक्यू, थैंक्यू, मैं सच में खुशकिस्मत हूं, लव यू ऑल'. 
 

  • 3/9

तस्वीरों में गौहर क्रीम कलर के टॉप और ग्रीन पैंट्स में देखी जा सकती  हैं. उन्होंने हाथ में बिग बलून्स लिए पाउट फेस एक्सप्रेशन दिया है. दूसरी तस्वीर में वे हंसती नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

वहीं जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर गौहर के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. इनमें केक और बलून्स के बीच दोनों एक दूसरे के साथ पोज दे रहे हैं. 
 

  • 5/9

जहां रूम का डेकोरेशन ब्लू कलर के थीम पर किया गया है, वहीं जैद और गौहर ने भी मैचिंग कलर के कपड़े पहन रखे हैं. जैद ने ब्लू शर्ट और ऑफ वाइट पैंट वहीं गौहर ने भी ऑफ वाइट बॉटम वियर के साथ ब्लू टॉप पहना है. 
 

  • 6/9

जैद लिखते हैं- 'तो मुझे लगता है कि हम दोनों के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. काश मैं यहां सब कुछ लिख पाता पर फिलहाल मैं इसे छोटा रखते हुए तुमसे एक्सप्रेस करूंगा. तुम्हें पता है तुम मेरे लिए कितना मायने रखती हो G, हैपिएस्ट बर्थडे गॉर्जियस'. 
 

Advertisement
  • 7/9

पिछले काफी समय से गौहर और जैद के रिलेशन की खबर सुर्ख‍ियों में है. खबर है कि लंबे समय तक अकेले रहने के बाद अब गौहर की जिंदगी में कोई नया आ गया है, और वो कोई और नहीं बल्क‍ि जैद दरबार हैं.

  • 8/9

सोशल मीड‍िया पर जैद और गौहर की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. दोनों के इंस्टाग्राम पर भी उनकी खूबसूरत तस्वीरें और डांस‍िंग वीड‍ियोज भी देखने को मिल जाएंगी.

  • 9/9

हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में अब तक कुछ कहा नहीं है पर उनकी तस्वीरों और कैप्शंस का इशारा कुछ और ही है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement