Advertisement

टीवी

गौहर खान ने शेयर की अपने 6 टायर वेडिंग केक की तस्वीर, हुई वायरल

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • 1/8

गौहर खान और जैद दरबार की शादी इस समय चर्चा में है. गौहर और जैद सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर कर रहे हैं. हाल ही में गौहर खान ने अपने वेडिंग केक की फोटो शेयर की है. फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गौहर का वेडिंग सेलिब्रेशन कितना खास था. 

  • 2/8

गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केक की फोटो शेयर की है. ये एक 6 टायर केक है जो देखने में बड़ा लजीज लग रहा है. गौहर ने केक की फोटो शेयर करने के साथ लिखा- इस ग्रैंड केक के लिए डीकेक क्रिएशन का शुक्रिया. ये बहुत यमी था. 

  • 3/8

बता दें कि कुछ महीने रिलेशनशिप में रहने के बाद 25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार ने शादी कर ली. इस ग्रैंड वेडिंग में मनीष मल्होत्रा, संजय लीला भंसाली समेत कई सारे स्टार्स शामिल हुए. शादी के दौरान के कई सारे डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

वायरल वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार इश्कजादे के गीत झल्ला वल्ला पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वेडिंग में गौहर खान आइवरी शरारा में नजर आईं. साथ में उन्होंने कुंदन जूलरी भी पहनी हुई थी.

  • 5/8

जैद-और गौहर खान मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट में नजर आए. दोनों के शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. 

  • 6/8

शादी के 2 दिन बाद ही गौहर खान अपने शूट पर वापस लौट गई हैं. यहां पर उनकी अचानक से मुलाकात उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से हो गई. 
 

Advertisement
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो शादी से कुछ समय पहले गौहर बिग बॉस 14 में बतौर सुपर सीनियर नजर आईं थीं. इस शो में उनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी थीं. बिग बॉस 14 से निकलने के बाद गौहर ने जैद संग अपनी शादी का ऐलान किया था. 

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @gauaharkhan

Advertisement
Advertisement