एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों बिग बॉस 14 के घर में नजर आ रही हैं. शो में वो सीनियर बनकर गई हैं. सीरियल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस के अलावा गौहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं.
जैद दरबार के पापा और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. ETimes TV से बातचीत में उन्होंने गौहर और जैद की शादी को लेकर बात की.
इस्माइल दरबार ने कहा, 'बिग बॉस में जाने से पहले गौहर हमसे मिली थी. वो लगभग 4 घंटे हमारे साथ थी. हम लोगों ने साथ में बिरयानी डिनर किया था. अगर वाइब्स अच्छी नहीं होती तो मुझे नहीं लगता है कि आज के समय में कोई किसी के साथ 4 मिनट से भी ज्यादा बैठ सकता है.'
'मेरे बेटे जैद ने मुझे बताया कि वो दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस हैं. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. एक पिता के तौर पर मैंने एक बार उसे बोला कि वो तुमसे 5 साल बड़ी हैं और शादी जैसे बड़े निर्णय से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि ये रियल लव है.'
इस्माइल दरबार ने कहा, 'मेरा बेटा इसे लेकर श्योर है. और तभी से गौहर हमारे साथ समय बिताती हैं. गौहर उसकी बहुत देखभाल करती है. इसके अलावा, मेरी पत्नी आयशा को गौहर अच्छी और जेनुइन लगीं.'
गौहर और जैद की शादी को लेकर इस्माइल दरबार ने कहा- ''देखिए, हमने अभी तक शादी की तारीख पर चर्चा नहीं की है. लेकिन हांं, अगर ज़ैद और गौहर कल या छह महीने बाद या आज भी फैसला करते हैं, तो हम उसके लिए तैयार हैं जो वो चाहते हैं. मेरी खुशी उनकी खुशी में है. ''
बता दें जैद दरबार, इस्माइल की पहली पत्नी फरजाना के बेटे हैं. लेकिन जैद अपनी स्टेप मॉम यानी इस्माइल की दूसरी पत्नी आयशा के भी काफी क्लोज हैं.
फोटोज- गौहर खान इंस्टाग्राम