बालिका वधु , कुंडली भाग्य और नागिन जैसे तमाम सीरियल्स में काम कर चुकी अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा ने आजतक से ख़ास बातचीत की. वो बेहद ही भावुक होते हुए कोरोना महामारी जैसी आज की जन समस्याओं पर चर्चा की.
उन्होंने कहा- देश में इस वक़्त जो हालात है मैं क्या बताऊं. देखती हूं, सोचती हूं, तो ऐसे ही मेरी आंखें भर जाती है. मैं लगातार व्यस्त रहती हूं किसी न किसी का कॉल मेरे पास या मेरी छोटी सी टीम के पास आता रहता है जिनका दर्द मैं आपसे बया नहीं कर सकती.'
'भले ही मेरे कोई जान पहचान उनसे न हो लेकिन उनके ऐसे हालात नज़र आ रहे हैं कि जिस तरह से मौतें हो रही है शायद कल तक ये भी न बच पाए. एक इमोशनल कनेक्शन जुड़ जाता है हर उस शख्स के साथ मेरे पास शब्द नहीं है. हर दो घंटे में कोई न कोई कैजुअल्टी की खबरें आती ही जा रही है जो बड़ी ही हृदयविदारक हैं.'
आगे उन्होंने कहा- "आज के हालात और एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते ये सब देख देख कर मैं बड़ा हेल्पलेस महसूस करती हूं. मेरी छोटी सी टीम से किसी के लिए भी पूरी जांच पड़ताल के बाद की वाकई उस आदमी को जरूरत है, हम करने की कोशिश कर रहे हैं. आपके माध्यम से भी हम ये कहना चाहेंगे कि जिस किसी को हेल्प चाहिए वो हमसे संपर्क करें जितना हमसे हो पायेगा हम पूरी जांच पड़ताल के बाद सहयोग करने की कोशिश करेंगे.''
''इसमें हम दवाई से लेकर राशन तक की व्यवस्था सिर्फ मुंबई में ही नहीं बाहर के भी लोगों को भी मुहैया करवाएंगे. मैं बहुत बड़ी कोई धनकुबेर तो नहीं हूं लेकिन मुझसे जितना भी हो सकता है मैं करती रहूंगी. 150 से 200 कॉल हमारे पास आते हैं और ज्यादातर मेरा वक़्त उनकी बात सुनने में और सहयोग करने में जाता है. किसी एक आदमी की भी पूरे दिन में हम मदद कर पाते हैं तो हमें लगता है कि हमने जंग जीत ली बस. इसी तरह मुझे सबका हौसला बनाए रखना है, जहां तक भी मेरी आवाज पहुंच सके.''
फिलहाल मेरी वेब सीरीज का शूट इस महामारी के चलते बंद है और मैंने हाल ही में एक गाना किया है.
इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा जी ने अपनी आवाज दी है, इसके बोल बहुत खूबसूरत हैं.
मैं इस गाने में राधा का किरदार प्ले कर रही हूं जो जल्द ही आपको देखने को मिलेगा. बता दें कि अनूप जलोटा भी इस गाने में फीचर हुए हैं.