बिग बॉस 15 की सबसे स्ट्रॉन्ग और गॉर्जियस कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. शमिता के इस खास दिन को उनके फैंस और फ्रेंड अपनी लविंग विशेज से और भी ज्यादा स्पेशल बना रहे हैं. लेकिन इन सबमें सबसे खास विश शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट की है. शमिता शेट्टी के बर्थडे पर राकेश बापट अपनी लेडी लव पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
राकेश ने शमिता को काफी रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है. शमिता शेट्टी के मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन से राकेश ने एक्ट्रेस संग कई सारी रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में राकेश शमिता को अपनी गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं.
सेलिब्रेशन के बाकी फोटोज में शमिता और राकेश एक दूसरे को बाहों में पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों प्यार भरी नजरों से कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं. शमिता और राकेश के चेहरे पर खुशी और एक दूसरे के लिए बेशुमार प्यार साफ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर लव बर्ड्स शमिता और राकेश का एक रोमांटक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पैपराजी को पोज देते हुए एक दूसरे को प्यार से किस करते हुए नजर आ रहे हैं. शमिता और राकेश के इस रोमांटिक अंदाज पर फैंस भी फिदा हो रहे हैं.
शमिता के बर्थडे लुक की बात करें तो वो हमेशा की तरह काफी गॉर्जियस लग रही हैं. मैटेलिक कलर की स्ट्रैपलेस थाई हाई स्लिट ड्रेस में शामिता का गॉर्जियस लुक देखते ही बनता है. लाइट मेकअप और ओपन हेयर में शमिता सुपर सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं. वहीं राकेश कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
राकेश बापट और शमिता शेट्टी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों पहली बार बिग बॉस ओटीटी में मिले थे. दोनों शो में एक दूसरे का कनेक्शन थे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. शमिता ने शो में सबके सामने राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. हालांकि, राकेश ने घर के बाहर आकर शमिता संग अपने रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट किया है.
शमिता और राकेश अब एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं. फैंस को भी शमिता और राकेश की जोड़ी काफी पसंद है.
शमिता बिग बॉस 15 की भी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं. हालांकि, वो शो जीत नहीं पाईं, लेकिन फैंस के दिलों को उन्होंने जीत लिया है. शमिता के हारने से कई लोगों के दिल टूट गए हैं. लेकिन शमिता ने जिस ग्रेस के साथ अपना गेम खेला है वो काबिल-ए-तारीफ है. शमिता के बर्थडे पर हम भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.
(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)