Advertisement

टीवी

कश्मीर से निकल पत्रकार बनने के देखे थे सपने, टीवी की दुनिया में जमा लिया सिक्का

aajtak.in
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को भला कौन नहीं पहचानता. हर शो में अपनी छाप छोड़ने वाली इस एक्ट्रेस ने कम समय में इतनी सफलता हासिल कर ली है कि हर किसी की जुबान पर उनका नाम चढ़ा रहता है.

  • 2/8

हिना खान को बतौर टीवी एक्ट्रेस वो पहचान मिली है जो कम ही लोगों को नसीब हो पाती है. एक्ट्रेस ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता के हे जरिए सभी का दिल जीता था. लेकिन सीरियल की दुनिया से दूर वे सपने कुछ और बनने के देखती थीं.

  • 3/8

हिना का जन्म जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ है. एक्ट्रेस बाद में जरूर दिल्ली आ गई थीं, लेकिन उनकी पैदाइश कश्मीर की रही है. ऐसे में वे एक कश्मीरी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बलपूते ये मुकाम हासिल कर लिया है.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. उनको खबरों के बीच रहने का शौक था. वे सबकुछ जानना चाहती थीं. इसी वजह से उनका सपना भी एक पत्रकार बनने का था. वे एक्टर नहीं पत्रकार बनना चाहती थीं.

  • 5/8

अब वे पत्रकार तो नहीं बन पाईं, लेकिन अपनी पढ़ाई जारी रखी. साल 2009 में हिना खान ने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने शिक्षा को अपनी जिंदगी में काफी महत्व दिया है.

  • 6/8

लेकिन फिर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदलकर रख दी. उस सीरियल में कई सालों तक काम करने वाली हिना खान सभी के दिल में अलग जगह बनाई.

Advertisement
  • 7/8

इसके बाद बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी ने उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया. एक बहू से बेब बनने का सफर तो उन्होंने भी तय किया था. 

  • 8/8

इसका सबसे बड़ा प्रमाण है खुद हिना खान जिन्हे दो बार सेक्सिएस्ट एशियन वुमन का खिताब मिला है. अपनी खूबसूरती की वजह से हिना खान हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी हर फोटो ना सिर्फ वायरल हो जाती है, बल्कि फैन्स को भी उनका दीवाना बनाती है. इस समय हिना खान टीवी की दुनिया से दूर फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश कर रही हैं.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement