Advertisement

टीवी

Cannnes 2022 में Hina Khan ने लूटी लाइमलाइट, ग्लैमरस लुक से बॉलीवुड डीवाज को दी कड़ी टक्कर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/8

लीजिए, एक बार फिर हाजिर हैं हिना खान अपने स्टनिंग लुक्स के साथ. कान्स 2022 में हिना खान ने एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को सरप्राइज कर दिया है. हिना ने कान्स के रेड कारपेट पर ऑफ शोल्डर lilac गाउन में कहर बरपाया. 
 

  • 2/8

रेड कारपेट पर क्वीन हिना खान का ग्लैमरस लुक देख फैंस वाह बोले बिना नहीं रह पा रहे हैं. हिना खान ने ऑफ शोल्डर पेप्लम voluminous फैदर गाउन पहना. इस थाई हाई स्लिट Silhouette गाउन में हिना खान को जिसने भी देखा, वो बस उन्हें देखता ही रहा. 

  • 3/8

हिना खान का ये गॉर्जियस गाउन Sophie’s Couture का था. सिल्वर पेंसिल हील्स, डायमंड बेसलेट, डायमंड ईयरिंग्स के साथ हिना ने लुक को कंप्लीट किया. साइड पार्टेड लाइट वेवी हेयर्स में हिना खान के लुक की जितनी भी तारीफ करें कम ही है. 

Advertisement
  • 4/8

लाइट पर्पल आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा, ग्लॉसी मेकअप के साथ हिना खान ने अपने लुक में चार चांद लगाए. सोशल मीडिया पर हिना खान के लुक की तारीफ हो रही है. हिना खान ने साल 2019 में कान्स में डेब्यू किया था. जब भी वे कान्स के रेड कारपेट पर चली हैं, अपने स्टाइल से फैशन बार हाई ही किया है.

  • 5/8

सोशल मीडिया पर हिना खान के इस ड्रीमी लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हिना खान ने रेड कारपेट पर एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए. जिस ग्रेस के साथ हिना खान ने अपने लुक को कैरी किया उसकी जमकर तारीफ हो रही है. वाकई में हिना खान ने अपने इस लुक से फैंस को दिल ही जीत लिया है. 

  • 6/8

हिना खान कान्स में अपनी इंडो इंग्लिश फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची हैं. ये फिल्म रहत काज्मी ने डायरेक्ट की है. हिना खान कान्स के रेड कारपेट पर दूसरी बार चली हैं. इससे पहले हिना ने अपने डेब्यू ईयर में भी फैशन बार सेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Advertisement
  • 7/8

हिना खान टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद हिना ने बीते सालों में जिस तरह से अपने करियर को बूस्ट किया है वो काबिले-ए-तारीफ है. हिना खान यंगस्टर्स के लिए इंस्पिरेशन  हैं.

  • 8/8

आपको कैसा लगा हिना खान का रेड कारपेट लुक, जरूर बताएं?
 

Advertisement
Advertisement