टीवी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में शुमार हिना खान को घूमना फिरना काफी पसंद है. तभी तो कुछ महीनों बाद वो ट्रिप पर निकल जाती हैं. हिना खान वैलेंटाइन डे से पहले इजिप्ट की सैर पर गई थीं. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग हिना मिस्र घूमने गईं.
हिना अब सोशल मीडिया पर अपने इस शानदार ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर फैंस को जला रही हैं. कभी ऊंट की सवारी कर रही हैं, तो कभी पिरामिड और ऐतिहासिक इमारतों के साथ शानदार पोज दे रही हैं. हिना के मिस्र ट्रिप की ये तस्वीरें आपको मिस नहीं करनी चाहिए.
हिना ने गुरुवार को अपनी इजिप्ट डायरी से नई तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट कीं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- इतिहास हमसे ताल्लुक नहीं रखता है, बल्कि हम इतिहास से ताल्लुक रखते हैं.
हिना की ये तस्वीरें- Philae Temple Aswan की हैं. मंदिर की इमारतों के बीच हिना खान ने किलर पोज दिए हैं. वैसे उनकी ये तस्वीरें क्लिक करने वाले शख्स की तारीफ करनी होगी, जिसने इतनी खूबसूरत तस्वीरें क्लिक की हैं.
अंदाजा तो ये है कि हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने ये तस्वीरें क्लिक की हों. हिना खान ने अपने फैशन का स्वैग इजिप्ट में भी दिखाया. हिना टीवी को फैशनेबल एक्ट्रेसेज में टॉप पर हैं.
हिना खान ने प्रिंटेड Co-ord सेट पहना है. जो कि आउटिंग के हिसाब से एकदम परफेक्ट चॉइस है. अपने लुक को हिना ने व्हाइट स्नीकर्स, शेड्स के साथ कंप्लीट किया है. हिना ओपन हेयर लुक में नजर आ रही हैं.
हिना खान की इस तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. फायर और हार्ट इमोजी के साथ हिना खान के लुक को फैंस ने सराहा है. हिना खान ने इससे पहले पिरामिड के सामने ऊंट के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की थी.
हिना खान की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद आपका भी इजिप्ट जाने का जरूर मन कर रहा होगा. ये भी मानना पड़ेगा कि इजिप्ट बेहद फोटोजेनिक जगह है. तो आप हिना की तरह कब इजिप्ट घूमने का प्लान बना रहे हैं?
PHOTOS: Hina Khan Instagram