कान्स 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं, उनमें वह कहर ही बरपा रही हैं.
गॉर्जियस हिना खान टीवी वर्ल्ड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और चार्म से बॉलीवड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं. हिना डेली सॉप से निकलकर कान्स तक पहुंच चुकी हैं और अपने ग्लैमरस लुक्स से दुनियाभर के लोगों के दिलों को जीत रही हैं.
कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल से हिना खान का एक और लुक सामने आ चुका है. गोल्डन ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस में हिना खान किसी 'जलपरी' से कम नहीं लग रही हैं.
लुक की बात करें तो थाई हाई स्लिट गोल्डन ऑफ शोल्डर गाउन में फ्रंट पर काफी सारे ड्रेप्स हैं. इसके साथ हिना ने बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है. महरून लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया है.
व्हाइट पर्ल बड़े साइज के ईयररिंग्स और गोल्डन हील्स हिना खान को दमदार लुक दे रही हैं. इसके अलावा हिना खान ने और कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की हुई है. इस गोल्डन गाउन में पीछे की ओर छोटी सी वेल भी है.
हिना खान का यह लुक हर किसी का फेवरेट बन गया है. फैन्स लगातार कॉमेंट्स कर उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने हिना खान के इस लुक की सराहना की है.
एक फैन ने लिखा, "मैम, कान्स 2022 केवल आपके नाम है. आप सभी में बेहतर नजर आ रही हैं." एक और फैन ने लिखा, "हिना खान, आप बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. शायद स्टनिंग शब्द भी आपके हुस्न के इस जलवे के आगे फीका है."
कान्स से सामने आया हिना का यह लुक वाकई में ड्रीमी है. एक्ट्रेस का चार्म लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. हिना खान कान्स में अपनी इंडो इंग्लिश फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची हैं.
यह फिल्म रहत काज्मी ने डायरेक्ट की है. हिना खान कान्स के रेड कारपेट पर दूसरी बार चली हैं. इससे पहले हिना ने अपने डेब्यू ईयर में भी फैशन बार सेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. (फोटो क्रेडिट- हिना खान इंस्टाग्राम)