टेलीविजन और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से हिना अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज शेयर कर रही हैं, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
हिना ने ये पिक्चर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. हिना के आउटफिट की बात करें तो हिना ने मैटेलिक ग्रे कलर का को-ऑर्ड सेट कैरी किया हुआ है.
हिना हमेशा अपने आउटफिट को मेकअप के साथ टीम उप करती हैं. एक्ट्रेस ने ऑय लाइनर, ऑय शैडो, लेंस, और न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है, वहीं साथ में बालों को खुला छोड़ा हुआ है. मालूम हो हिना के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर बेहद प्यार दे रहे हैं.
एक्ट्रेस हिना खान को उनके स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इंटरनेट पर हिना खान कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी मॉडर्न लुक में जलवा बिखेरती रहती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से टेलीविजन में डेब्यू किया था. इस शो में उनके किरदार अक्षरा को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वे बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.
हिना के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म Hacked में नजर आ चुकी हैं जो साल 2020 की शुरुआत में रिलीज की गई थी. इसके अलावा वे फिल्म Unlock में दिखीं.
फोटोज- हिना खान इंस्टाग्राम