टीवी सीरियल्स में कई एक्ट्रेसेज हैं जो निगेटिव किरदार के चलते मशहूर हुईं. ऑनस्क्रीन वह दूसरी एक्ट्रेसेज की दुश्मन नजर आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्ट्रेसेज रियल लाइफ में एक-दूसरे के साथ गहरी दोस्ती रखती हैं? इसमें कई नाम शामिल हैं, जैसे हिना खान-एरिका फर्नांडिस, उर्वशी ढोलकिया-श्वेता तिवारी, रुपाली गांगूली-मदलसा शर्मा आदि. इन एक्ट्रेसेज की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये एक्ट्रेस ऑनस्क्रीन शो में लड़ाई कैसे करती होंगी?
सीरियल 'अनुपमां' में रुपाली गांगूली 'अनुपमा' का किरदार निभा रही हैं तो मदलसा शर्मा 'काव्या' का. दोनों ऑनस्क्रीन एक-दूसरे की दुश्मन और ट्राएंगल शादी में फंसी नजर आती हैं, लेकिन कैमरे के पीछे दोनों की काफी अच्छी दोस्ती है. सेट पर एक-दूसरे संग मस्ती करते हुए के इनके किस्से कई बार सामने आए हैं.
श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया को शो 'कसौटी जिंदगी की' में बहू और वैंप के किरदार में देखा गया था. दोनों ही रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं. कई बार इन्हें एक जैसे कपड़ों में ट्विनिंग करते भी देखा गया है.
आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा दोनों ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आती हैं. एक्टर नील भट्ट के अपोजिट आयशा कास्ट हुई हैं. वहीं, नील भट्ट रियल लाइफ में ऐश्वर्या के होने वाले पति हैं. आयशा और ऐश्वर्या दोनों ही ऑफस्क्रीन मस्ती और मजाक का माहौल शेयर करती हैं. रियल लाइफ में काफी गहरी दोस्ती है.
सरगुन कौर लुथ्रा और ऐश्वर्या खरे के सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज और फोटोज काफी चर्चित रहते हैं. सीरियल 'ये हैं चाहतें' में ऐश्वर्या 'महिमा' का किरदार निभाती हैं जो सरगुन उर्फ प्रीशा की बहन और दुश्मन दोनों हैं. हाल ही में एक पोस्ट में ऐश्वर्या ने सरगुन संग फोटो शेयर कर लिखा था, 'मेरी सरदारनी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.'
मायरा मिश्रा और कनिका मान की रियल लाइफ दोस्ती अटूट है. दोनों ही सीरियल 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में निया और कनिका का किरदार निभाती नजर आती हैं. हाल ही में मायरा ने दोनों का साथ में फोटो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था 'सौतन बनी सहेली'.
अनीता हसनंदानी और उर्वशी ढोलकिया सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' में एक-दूसरे की दुश्मन बनी थीं. रियल लाइफ में ये दोनों काफी अच्छी दोस्ती रखती हैं. अनीता हसनंदानी, उर्वशी को अपनी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन सहेली बताती हैं.
'कसौटी जिंदगी की 2' गैंग में हिना खान और एरिका फर्नांडिस का नाम शामिल है. एरिका ने 'प्रेरणा' का तो हिना खान ने 'कोमोलिका' का किरदार निभाया था. रियल लाइफ में दोनों की काफी गहरी दोस्ती नजर आती है. सबूत के तौर पर सोशल मीडिया अकाउंट सामने है. स्विमिंग पूल में दोनों की एक फोटो काफी वायरल हुई थी.