Advertisement

टीवी

शुरुआत के कुछ महीनों में ही बंद हो गए थे ये टीवी शोज, नहीं मिला दर्शकों का प्यार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री में कई बढ़िया शोज आए और गए हैं. यूं तो हर महीने टीवी पर नए सीरियल शुरू होते हैं लेकिन हर शो की किस्मत में लंबे समय तक चलना नहीं होता है. साल 2021 में भी ऐसे कई शोज रहे हैं जो आने के कुछ समय में ही बंद हो गए.

शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस के सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 को लेकर खबर है कि यह बंद होने जा रहा है. शो को शुरू हुए एक महीना हुआ है और अब यह बंद होने वाला है. आज हम आपको ऐसे ही सीरियल के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ ही समय में ही ऑफ एयर हो गए.

  • 2/8

सीरियल सरगम की साढ़े साती फरवरी 2021 में ऑन एयर होने के दो महीने में बंद हो गया था. शो को लेकर लीड एक्ट्रेस Anjali Tatrari ने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था, 'मैं इस शो को काफी एन्जॉय कर रही थी. सेट का माहौल बहुत हल्का और मस्तीभरा रहा करता था. लेकिन जब मुझे पता चला कि शो बंद हो रहा है तो मैं काफी परेशान हो गई थी. मैं नहीं चाहती थी कि शो इतनी जल्दी बंद हो.'

  • 3/8

इश्क पर जोर नहीं सीरियल मार्च 2021 में शुरू हुआ था और इसके पांच महीने बाद ही यह बंद हो गया था. शो को लेकर परम सिंह ने कहा था, 'हमने इस साल मार्च में इस शो को शुरू किया था और मुझे लगा था कि कम से कम यह 8-9 महीने तक चलेगा, लेकिन यह पांच ही महीनों में बंद हो रहा है. मुझे इसका कारण नहीं पता लेकिन अगर मेकर्स ने निणय ले लिया है तो हम कुछ नहीं कर सकते.'

Advertisement
  • 4/8

रति पांडे और मानव गोहिल का सीरियल शादी मुबारक अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और नौ महीनों के अंदर बंद हो गया था. कोरोना महामारी को शो के बंद होने की वजह बताया गया था. मानव ने कहा था कि 'नए एपिसोड ना आने की वजह से जनता इससे दूर हो गई थी.'

  • 5/8

IVF प्रेग्नेंसी पर बना सुकीर्ति कांडपाल का यह शो नवंबर 2020 में शुरू हुआ था और छह महीने में बंद हो गया था. शो की कहानी तो दर्शकों के लिए नई थी लेकिन इसे ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया. साथ ही कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग पर भी असर पड़ा था. 

  • 6/8

दंगल टीवी का सीरियल ऐ मेरे हमसफर भी अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और आठ महीने के अंदर बंद हो गया था. शो में नमिश तनेजा और टीना एन फिलिप ने काम किया था. 

Advertisement
  • 7/8

हितेन तेजवानी का सीरियल गुप्ता ब्रदर्स अपनी शुरुआत के चार महीने में ही बंद हो गया था. हितेन ने इस बारे में कहा, 'मुझे अपने शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद में उसको रिप्लेस करने वाले शो के प्रोमो को देखकर पता चला था. तब मैंने शो के प्रोड्यूसर को कॉल किया था और पूछा था कि ये सब क्या हो रहा है. वो भी खबर सुनकर हैरान थे. यह निर्णय रातोंरात लिया गया था.'

  • 8/8

सीरियल शौर्या और अनोखी की कहानी सात महीने में बंद हो गया था. दिसंबर 2020 में शुरू हुआ शो कम टीआरपी की वजह से नहीं चल पाया था. इस बात से एक्टर करणवीर शर्मा काफी परेशान हुए थे. 

Advertisement
Advertisement