सीरियल ‘इमली’ सभी के पसंदीदा शो में से एक है. फैंस इस सीरियल के हर किरदार को बेहद पसंद करते हैं. इमली की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खोजे ने सभी के दिलों में काफी जगह बना ली है. असल जिंदगी की बात करें तो एक्ट्रेस काफी खूबसूरत है, जिनकी तस्वीरें देख आप हैरान रह जाएंगे.
आपको बता दें एक्ट्रेस किरण खोजे दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी परवरिश भी दिल्ली में ही हुई है. आपको बता दें वे अक्सर अपना कुछ वक्त निकलकर दिल्ली आती रहती हैं. फिल्मों की बात करें तो वे मराठी फिल्म और हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है वे सिंपल के साथ-साथ खूबसूरत भी हैं. आपको बात दें एक्ट्रेस फिल्म ‘सुपर 30’ में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं. यह फिल्म ऋतिक रोशन की थी.
किरण खोजे अपने किरदार के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. उनकी तस्वीरों को अंदाजा लगाया जा सकता है शायद ही वे कभी वर्कआउट करना छोड़ती हों. उनके फैंस भी उनकी फिटनेस के दीवाने है.
फेमस टीवी सीरियल ‘इमली’ के जरिए किरण खोजे को काफी चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वे अपने किरदार से सीरियल में छोटे से छोटे एक्ट में भी जान डाल देती हैं. उनकी एक्टिंग से ऐसा लगता है वे अपना हर काम दिल और जान से करती हैं.
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एक्ट्रेस किरण खोजे फिलहाल हैदराबाद में हैं, जहां पर वे अपने सीरियल ‘इमली’ के नए सेट पर शूट कर रही हैं. एक्ट्रेस की फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. असल जिंदगी में भी एक्ट्रेस का कमाल का व्यक्तित्व है.
Picture Credit: @kirankhoje3 इंस्टाग्राम