Advertisement

टीवी

कभी वड़ा पाव खाकर गुजारे दिन, अब हिट शो की लीड एक्ट्रेस हैं सुंबुल तौकीर खान

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/10

इमली की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के लिए एक्टिंग की राहें इतनी आसान नहीं थी. अपने पहले प्रोजेक्ट तक पहुंचने के लिए संबल ने बहुत स्ट्रगल किया है. एक इंटरव्यू में सुंबुल अपनी स्ट्रगल की कहानी, निजी जिंदगी और आयुष्मान संग आर्टिकल 15 में काम करने का एक्स्पीरिंयस शेयर करती हैं. 

  • 2/10

सुंबुल तौकीर की इमली को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. शो के पहले ऐपिसोड से ही इसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हर हफ्ते शो की टीआरपी में भी उछाल देखने को मिल रहा है. सुंबुल के किरदार को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ई टाइम संग इंटरव्यू के दौरान संबल ने बताया कि किस तरह लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने परिवार से दूर हैदराबाद में जाकर शूटिंग पूरी की है.

  • 3/10

हैदराबाद में शूटिंग के दौरान सुंबुल अपने परिवार को बहुत मिस कर रही थीं. खासकर वे पापा को याद कर बहुत परेशान हो गई थीं. सुंबुल अपने पापा के बेहद करीब हैं. इसके अलावा घर के खाने की भी उन्हें बहुत याद आ रही थी. 

Advertisement
  • 4/10

सुंबुल यह भी शेयर करना नहीं भूलती हैं कि किस कदर वे अपने पापा को सरप्राइज देने के लिए उत्सुक हैं. 

  • 5/10

इस दौरान सुंबुल ने यह खुलासा किया है कि जब वे 6 साल की थी, तब उनके पैरेंट्स का डिवोर्स हो गया था. 

  • 6/10

तब से उनकी लाइफ अलग जरूर है लेकिन इसे वे कठिन नहीं मानती हैं. सुंबुल के पापा दोनों बहनों की देखभाल मां और पिता की तरह करते हैं.

Advertisement
  • 7/10

सुंबुल ने बताया कि किस तरह उनके पापा दोनों बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट बनाकर, स्कूल के लिए तैयार कर दिया करते थे. फिर वे ऑफिस के लिए बाहर निकलते थे. अब सुंबुल की ख्वाहिश है कि वो भी अपने पापा के लिए कुछ करे.

  • 8/10

सुंबुल अपने स्ट्रगल की बात करते हुए कहती हैं, आज भी हमलोग मुंबई के किराये मकान में रहते हैं. मैं अपने पिताजी के लिए घर खरीदना चाहती हूं. मुझे याद है कैसे पापा ने मुंबई आने से पहले सबकुछ बेच दिया था. 

  • 9/10

सुंबुल आगे कहती हैं, वो बहुत बुरा दौर था, हम मुंबई में सिर्फ वड़ा पाव खाकर अपने दिन का गुजारा किया करते थे लेकिन कभी इसकी कंपलेन नहीं की. वड़ा पाव ने तो कितने स्ट्रगल कर रहे लोगों की जिंदगी बचाई है. तब का दिन था और आज है, जब भी मैं चेक से पैसे निकालने जाती हूं, तो भगवान का शुक्रिया अदा जरूर करती हूं. अब बस पापा के लिए घर खरीदने की तैयारी है. 

Advertisement
  • 10/10

सुंबुल अपनी फिल्म आर्टिकल 15 की तारीफ करते हुए कहती हैं, कि वे आगे भी बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहती हैं. बस अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं. 

Advertisement
Advertisement