इंडियन आइडल 12 में इस वीकेंड पर रामायण स्पेशल एपिसोड आने वाला है. राम नवमी के मौके पर इंडियन आइडल में म्यूजिकल रामलीला दिखाई जाएगी. इसके लिए शो में भारत के सबसे फेमस सैंड आर्टिस्ट अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही लेखक मनोज मुन्तशिर भी रामायण की कहानी को सुनाएंगे.
इस खास एपिसोड में आप कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक को भक्तिभाव में डूबा पाएंगे. शो में योग गुरु स्वामी रामदेव भी नजर आने वाले हैं. म्यूजिकल रामायण वाले इस एपिसोड में कंटेस्टेंट रामलीला से जुड़े गाने जाएंगे. निहाल, अरुणिता, सयाली, दानिश संग पवनदीप तक सभी की जबरदस्त परफॉरमेंस आपको देखने को मिलेगी.
इंडियन आइडल 12 के इस राम नवमी एपिसोड एपिसोड की कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुकी हैं. इन वीडियो में अलग-अलग कंटेस्टेंट्स और मनोज मुन्तशिर को देखा जा सकता है. अरुणिता और निहाल की परफॉरमेंस की झलक भी हमें दी गई है. हालांकि एक परफॉरमेंस जिसका सभी को इंतजार है, वो है दानिश की.
शो के प्रोमो में मोहम्मद दानिश को दमदार अंदाज में हनुमान चालीसा गाते हुए देखा जा सकता है. दानिश ने अपनी आवाज के जादू और जबरदस्त सुरूओं से सभी का दिल जीत लिया है. ऐसे में सभी को टीवी पर इस एपिसोड के आने का इंतजार है.
बता दें कि इंडियन आइडल 12 में हर हफ्ते एक स्पेशल एपिसोड को दिखाया जा रहा है. इस शो में अभी तक नीतू कपूर, रेखा, जीतेन्द्र, एकता कपूर संग अन्य बॉलीवुड स्टार्स मेहमान के रूप में नजर आ चुके हैं. शो के कंटेस्टेंट्स भी जनता के बीच काफी फेमस हैं.
इस बार इंडियन आइडल 12 के मंच पर कुछ ऐसा किया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ. इस एपिसोड को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह और दिलचस्पी है. जज नेहा कक्कड़ ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह रामलीला को लाइव सुनने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
फोटोज: @sonytvofficial / इंस्टाग्राम