Advertisement

टीवी

Indian Idol 12: इन कारणों से कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ा सिंगिंग शो, लोगों ने बायकॉट तक कर डाला

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • 1/8

इंडियन आइडल देश का सबसे पॉरपुलर सिंगिंग रियलिटी शो है. हर साल ये शो लॉन्च होता है और फैंस का एंटरटेनमेंट कर रहा है. कोरोना काल में भी शो की पॉपुलैरिटी देखने को मिल रही है. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि इंडियन आइडल 12 कॉन्ट्रोवर्सी के घेरे में भी है. आइए जानते हैं वो मौके जब विवाद में पड़ा सिंगिंग का सबसे बड़ा रियलिटी शो. 

  • 2/8

किशोर कुमार के गानों के साथ नाइंसाफी- इंडियन आइडल 12 को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल तब मचा जब महान गायक किशोर कुमार को लेकर एक स्पेशल एपिसोड रखा गया. इसमें शो के जज किशोर दा के गाने गाते नजर आए. मगर नेहा कक्कड़, अनु मलिक और हिमेश रेशमिया जैसे जजेज को फैंस ने इस बात के लिए लताड़ा कि वे किशोर दा के गानों के साथ ठीक तरह से इंसाफ नहीं कर रहे हैं और उसे खराब कर रहे हैं. इसे लेकर इंडियन आइडल को खूब ट्रोल किया गया. 

  • 3/8

अमित कुमार ने अपनी सफाई में किया बड़ा खुलासा- बात यहां तक तो ठीक थी. मगर कुछ ट्रोल्स ने तो अमित कुमार को भी नहीं छोड़ा और कहा कि वे अपने पिता के गानों की ऐसी धज्जियां उड़ते हुए कैसे देख सकते हैं. इसके बाद अमित कुमार को अपने बचाव में आना पड़ा. अमित ने इस दौरान जो कहा उससे मामला और बढ़ गया और शायद शो को उनकी ये बात पसंद नहीं आई. अमित कुमार ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे शो की तरफ से सभी की हौसलाफजाई करने को कहा गया. मैंने वैसा ही किया. मुझे लगा कि ये मेरे पिता को एक ट्रिब्यूट देने जैसा है. इसके बाद आदित्य नारायण भी इसमें कूद पड़े और उन्होंने अमित कुमार के इस बयान की निंदा की. 

Advertisement
  • 4/8

सिंगिंग शो में फेक लव एंगल- यूं तो शो के कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल के गानों को फैंस ने खूब प्यार दिया और उनकी तारीफ की. मगर जबसे मेकर्स ने दोनों के फेक लव अफेयर को बढ़ावा दिया तबसे शो की आलोचना हो रही है. इस फेक लव एंगल की पोल भी दर्शकों ने कई बार खोली है. वैसे कंटेस्टेंट के चेहरे भी ये साफ बता रहे होते हैं कि वो मेकर्स के दबाव के चलते ये ड्रामा कर रहे हैं. 

  • 5/8

सवाई भट्ट को लेकर पार्शियलिटी- शो के कंटेस्टेंट सवाई भट्ट को लेकर भी शुरुआत से इस बात की अलोचना होती रही है कि उन्हें लेकर मेकर्स जरा सहज हैं और शो पर कंटेस्टेंट्स के बीच पार्शियलिटी की बात भी सामने आई. कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर इस शो को स्क्रिप्टेड भी कह दिया. 

  • 6/8

अनु मलिक की एंट्री- शो के बीच में कुछ समय के लिए अनु मलिक की एंट्री हुई. बता दें कि अनु मलिक पर मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण का मामला दर्ज है. ऐसे में वे अगर किसी शो के साथ जुड़ते हैं तो फैंस इस बात से काफी उखड़े हुए नजर आते हैं. इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ. जैसे ही अनु मलिक की शो में एंट्री हुई बायकॉट इंडियन आइडल 12 ट्रेंड करने लगा. 

Advertisement
  • 7/8

अनफेयर एविक्शन- शो में इस बार शुरुआत से ही इस बात को लेकर भी आलोचना की जा रही है कि इस बार एलिमिनेशन राउंड ठीक तरह से नहीं किए गए हैं और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. नचिकेत लेले और साहिल सोलंकी के बाहर निकलने के बाद से फैंस काफी खफा नजर आ रहे हैं. 
 

  • 8/8

कोरोना काल में शो- बता दें कि कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है. ऐसे में देश के अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन लगा है. इसके अलावा देशभर में इस वायरस को लेकर लोग दहशत में हैं. इसके मद्देनजर भी शो की आलोचना देखने को मिली है कि ऐसे टाइम में इसे कैंसिल क्यों नहीं किया गया. हालांकि बता दें कि शो के मेकर्स कोरोना वायरस को लेकर काफी सचेत हैं और हर चीज का बारीके से ध्यान भी दे रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement