इंडियन आइडल सीजन 12 का दो दिन बाद फिनाले है. सीजन 12 के विनर की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, इसे जानने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के विनर की किस्मत चमकने वाली है. वैसे ये जरूरी नहीं कि शो के विनर को ही फेम मिलेगा. पिछले सीजन्स के कई कंटेस्टेंट्स हैं जो शो की ट्रॉफी नहीं जीत सके, लेकिन आज वे म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हैं. उनके नाम कई सारे सुपरहिट सॉन्ग हैं. इंडियन आइडल का मंच इन सितारों के लिए गेम चेंजर रहा. चलिए जानते हैं शो के ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.
नेहा कक्कड़
सीजन 2 की कंटेस्टेंट रहीं नेहा कक्कड़ आज प्लेबैक सिंगर्स में नंबर वन पर रैंक करती हैं. नेहा को शो में जजों से काफी डांट खानी पड़ी थी. कम वोट्स के चलते नेहा शो की विनर रेस से बाहर हो गई थीं. लेकिन आज नेहा का म्यूजिक इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. नेहा के नाम अनगिनत सुपरहिट सॉन्ग हैं. बॉलीवुड मूवीज के अलावा नेहा के सिंगल्स भी रिलीज होते हैं.
राहुल वैद्य
सिंगर राहुल वैद्य आज एक जाना पहचाना नाम हैं. राहुल ने इंडियन आइडल के पहले सीजन में पार्टिसिपेट किया था. वे सेकंड रनर अप बने थे. राहुल कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं. उनके म्यूजिक एलबम भी रिलीज होते हैं. राहुल बिग बॉस 14 का हिस्सा थे. इस शो में पार्टिसिपेट करने के बाद राहुल की पॉपुलैरिटी दोगुनी हो गई है.
मोनाली ठाकुर
मोनाली भी इंडियन आइडल 2 का हिस्सा रही थीं. मोनाली म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. बॉलीवुड में काफी स्ट्रगल करने के बाद मोनाली को कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती ने गाने का मौका दिया. मोनाली को रेस के गाने ख्वाब देखे और जरा जरा टच मी से पॉपुलैरिटी मिली. लुटेरा मूवी के सॉन्ग संवार लू के लिए मोनाली को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
जुबिन नौटियाल
करोड़ों लोग आज जुबिन नौटियाल की जादुई आवाज के दीवाने हैं, लेकिन क्या आपको पता है कभी जुबिन को इंडियन आइडल के मंच पर रिजेक्शन झेलनी पड़ी थी. 17 साल की उम्र में जुबिन ने शो के लिए ऑडिशन दिया था और रिजेक्ट हो गए थे. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. जुबिन ने एआर रहमान की सलाह पर अपनी सिंगिंग पर काम किया और आज उनके नाम कई सारे हिट गाने हैं.
विशाल मिश्रा
सिंगर विशाल मिश्रा के बारे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कभी वे इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड से बाहर हुए थे. वे विशाल मिश्रा आज कई सुपरहिट गानों की आवाज बन चुके हैं. विशाल मिश्रा म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी सिंगर्स में शुमार हैं. विशाल की आवाज का जादू यंगस्टर्स के सिर चढ़कर बोलता है. कबीर सिंह फिल्म में गाया उनका गाना कैसे हुआ म्यूजिक लवर्स के बीच बेहद फेमस हुआ.
अंतरा मित्रा
सीजन 2 की कंटेस्टेंट अंतरा ने बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर बनने को लेकर काफी संघर्ष किया. बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिलने में अंतरा को 5 साल का इंतजार करना पड़ा. इसके बाद अंतरा को श्रेया घोषाल, सोनू निगम, मोहित चौहान, शान जैसे नामी सिंगर्स संग गाने का मौका मिला. अंतरा के हिट गानों में सारी के फॉल सा और भीगी सी भागी सी सॉन्ग शुमार है.
नक्श अजीज
नक्श अजीज ने सीजन 2 में पार्टिसिपेट किया था. काफी स्ट्रगल के बाद नक्श ने एआर रहमान को असिस्ट किया. इसके बाद नक्श को रॉकस्टार और हाईवे जैसी फिल्मों में गाने का मौका मिला.
PHOTOS: INSTAGRAM