Advertisement

टीवी

पवनदीप-अरुणिता से नेहा-आदित्य तक, जब रियलिटी शोज में नजर आई फेक लव स्टोरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • 1/9

टीवी रियलिटी शो में नकली रोमांस दिखाने का ट्रेंड लम्बे समय से चला आ रहा है. रियलिटी शोज में कभी किसी होस्ट और जज के बीच मजाक-मजाक में रोमांस दिखाया जाता है तो कभी बातें गंभीर हो जाती है. इतना ही नहीं कई बार ऐसा भी हुआ है कि कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार का ढोंग रचा गया हो बाद में इस बात का खुलासा हुआ है. आज हम आपको रियलिटी टीवी शोज में होने वाले प्यार के ढोंग के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/9

पवनदीप राजन और अरुणिता कंजीलाल: इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टंट्स पवनदीप और अरुणिता के बीच लम्बे समय से लव स्टोरी देखने को मिल रही है. हालांकि हाल ही में दोनों के रोमांस को दर्शकों ने नकली बताया था. अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने माना है कि पवनदीप और अरुणिता के बीच की लव स्टोरी असल में ढोंग है. 

  • 3/9

करण पटेल और अमिता चांदेकर: करण पटेल एक समय पर टीवी के हार्टथ्रोब हुआ करते थे. फीमेल फैंस करण पर जान छिड़का करती थीं. यह वो समय था जब करण पटेल अपने अफेयर्स के लिए जाने जाते थे. ऐसे में उन्होंने अमिता चांदेकर के साथ नच बलिए 3 में हिस्सा लिया था. शो में दोनों के बीच सच्ची मोहब्बत नजर आई. हालांकि शो से बाहर होने के बाद दोनों अलग हो गए थे. बाद में करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमिता कभी उनकी गर्लफ्रेंड थी ही नहीं.

Advertisement
  • 4/9

परवेज राणा और क्लॉडिया सिएस्ला: बिग बॉस के घर में इन दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच अच्छा खासा रोमांस भी देखने को मिलता था. इतना ही नहीं दोनों घंटों बैठकर प्यार भरी बातें भी किया करते थे. परवेज को अक्सर बोलते सुना गया था कि वह बिग बॉस के घर से बाहर जाकर क्लॉडिया संग समय बिताएंगे. हालांकि घर से बाहर आने के बाद दोनों ने एक दूसरे को देखा तक नहीं.

  • 5/9

सारा खान और अली मर्चेंट: बिग बॉस के घर में सारा खान और अली मर्चेंट की शादी हुई थी. दोनों ने कहा था कि वह काफी समय से साथ है और शादी करना चाहते हैं. ऐसे में बिग बॉस ने दोनों के घरवालों को बुलाकर दोनों का निकाह करवाया था. इस एपिसोड ने चर्चा और टीआरपी तो खूब बटोरी, लेकिन घर से बाहर आते ही यह शादी तोड़ दी गई थी. 

  • 6/9

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण: टीवी के सबसे बड़े ढोंग को हम सभी ने इंडियन आइडल 11 में देखा था. इस शो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के रोमांस का स्वांग रचा गया और उसके बाद दोनों की शादी का ऐलान भी कर दिया था. इतना ही नहीं दोनों की शादी को लेकर उत्सुकता भी बढ़ाई गई और दोनों के माता-पिता को भी मंच पर मिलवाया गया. जब सभी दर्शक इस ब्याह को देखने के लिए उत्सुकता से टीवी को ताक रहे थे, तब हल्के से कहा गया कि यह सब तो मजाक था. इस 'मजाक' को नेहा कक्कड़ की शादी पर देखने को मिला था, जब सिंगर ने अपनी असल जिंदगी की शादी का ऐलान किया और लोगों ने उसे गाने प्रमोशन समझ लिया था. क्योंकि तब फैंस के मन में यही सवाल था कि कहीं नेहा फिर से फिरकी तो नहीं ले रहीं.

Advertisement
  • 7/9

राखी सावंत और इलेश: अगर किसी बात से राखी सावंत का नाम जुड़ा है तो वो बिना ड्रामा वाली बात हो ही नहीं सकती. एक समय था जब टीवी पर राखी सावंत ने बड़ी धूमधाम के साथ अपना स्वयंवर रचाया था. इस स्वयंवर में कई दीवाने आए और उनमें से एक दीवाने को राखी ने पति भी चुना. वैसे तो बात शादी की हुई थी, हालांकि राखी ने अंत में सगाई करके शो खत्म कर दिया. जाहिर तौर पर कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई और राखी और इलेश अलग हो गए. 

  • 8/9

अश्मित पटेल और वीणा मलिक: ये दोनों बिग बॉस 4 में मिले थे. दोनों की दोस्ती देखने लायक थी और दोनों का रोमांस उससे भी बढ़कर था. बिग बॉस के घर के हर हिस्सा में दोनों साथ ही नजर आते थे. दर्शकों को लगता था कि दोनों का प्यार अजर-अमर है. हालांकि शो खत्म हुआ और ये जोड़ी टीवी स्क्रीन और एक दूसरे की जिंदगी, दोनों से गायब हो गई. 

  • 9/9

मल्लिका शेरावत और विजय सिंह: राखी सावंत की तरह मल्लिका शेरावत भी अपने सपनों के राजकुमार को ढूंढने के लिए रियलिटी शो में आई थीं. मल्लिका के लिए एक खास शो की शुरुआत की गई थी, जिसका नाम था मेरे ख्यालों की मल्लिका. शो में उन्हें विजय सिंह पसंद आए, दोनों के बीच खूब रोमांस हुआ, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए और दर्शक अपना टीवी ही ताकते रह गए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement