Advertisement

टीवी

बिग बॉस में बरखा बिष्ट-इंद्रनील की होगी एंट्री? ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • 1/8

टीवी के पॉपुलर कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी में दिक्कतों को लेकर कुछ महीनों पहले खबरें आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था. हालांकि, इंद्रनील ने इन खबरों को अफवाह बताया था. 

  • 2/8

अब एक बार फिर दोनों इस तरह की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार खबर ये भी है कि कपल अपने रिश्ते को एक और चांस देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने साथ में बिग बॉस 15 में जाने का फैसला लिया है. ताकि वो एक-दूसरे के साथ वक्त बिता सकें और अपने रिश्ते को सुधार सकें.

  • 3/8

इंद्रनील और बरखा की बात करें तो दोनों टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. उन्होंने लव मैरिज की थी. इंद्रनील और बरखा पहली बार शो प्यार के दो नाम: एक राधा और एक श्याम के लुक टेस्ट के दौरान मिले थे. 
 

Advertisement
  • 4/8

ये शो 2006 में आया था. पहली मुलाकात में इंद्रनील को लेकर बरखा पर इम्प्रेशन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. हालांकि, धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार का फूल खिला.

  • 5/8


डेटिंग करने को लेकर बरखा ने कहा था- 'मुझे याद नहीं हमने कब डेट करना शुरू किया था. ये मेरे लिए अभी भी एक मिस्ट्री है. हम दोनों बहुत अलग थे. मैं खुशमिजाज और सोशल टाइप इंसान हूं और वो बिल्कुल अपोजिट. वो रिजर्व हैं.' 
 

  • 6/8


बरखा ने कहा- 'शो के दौरान हम बस एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह मिलते थे. जब शो खत्म हुआ तो हमारी मुलाकात बंद हो गई और इस चीज ने हमें हिट किया कि हमें एक-दूसरे की जरुरत है. हमने फिर एक दूसरे को फोन किया और कॉफी पीने चले गए. और फिर लंच और डिनर पर जाने लगे. मुझे लगता है कि बिना कुछ कहे-सुने ही हम एक साथ आ गए थे.'
 

Advertisement
  • 7/8

2007 में इंद्रनील ने बरखा को प्रपोज किया और 2008 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों के एक बेटी भी है. बेटी का नाम Meira है. 

  • 8/8


वर्क फ्रंट पर, दोनों ने साथ में शो नच बलिए 5 में भी हिस्सा लिया था. इंद्रनील बनूं मैं तेरी दुल्हन, जमाई राजा, निमकी मुखिया जैसे शोज में काम कर चुके हैं.  वहीं बरखा शो कितनी मस्त है जिंदगी, डोली सजा के और नामकरण का हिस्सा रहीं.  
 

Advertisement
Advertisement