टीवी शो इश्कबाज फेम एक्टर नकुल मेहता के घर जल्द खुशखबरी आने वाली है. वो पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी जानकी पारेख मां बनने वाली हैं. एक्टर ने बड़े ही स्पेशल तरीके से इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया है.
नकुल ने एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी संग सारे स्पेशल पलों को कैद किया है. आखिर में उन्होंने खुशखबरी अनाउंस की. उनकी पत्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं.
वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं. इसे शेयर करते हुए नकुल ने लिखा- Best friend < Girl friend < Misses < THISCircle of life & then some more ..Avec #WeAreExpanding.
नकुल के ये न्यूज शेयर करते ही सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया है. उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि नकुल और जानकी की शादी जनवरी 2012 में हुई थी. दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. नकुल का इंस्टाग्राम दोनों की खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है.
वर्क फ्रंट पर, नकुल को शो इश्कबाज के लिए जाना जाता है. इस शो से उन्हें नेम-फेम मिला. शो में उनकी एक्टिंग की भी खूब चर्चा हुई. इस शो में उनका नाम शिवाय सिंह ओबेरॉय था.
उन्होंने शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा से करियर की शुरुआत की थी. इस शो को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उनके रोल का नाम आदित्य कुमार था.
इसके अलावा उन्होंने इंडियाज गॉट टेलेंट में होस्टिंग भी की है. इसके अलावा वो इश्कबाज के स्पिन ऑफ दिल बोले ओबेरॉय में भी दिखे.
फोटोज- नकुल मेहता इंस्टाग्राम