Advertisement

टीवी

Ex ने लगाया था चीटिंग का आरोप, टूटी सगाई, अब किसकी दुल्हन बनने जा रहीं 'इश्कबाज' एक्ट्रेस Mansi Srivastava?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव जल्द दुल्हन बनने वाली हैं, 22 जनवरी को मानसी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी. मानसी कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. इनमें कुंडली भाग्य, दिव्य दृष्टि, ससुराल सिमर का, कुंडली भाग्य जैसे शोज शामिल हैं. आपकी चहेती एक्ट्रेस मानसी दुल्हन बने इससे पहले जानते हैं उनकी लव और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें.

  • 2/9


मानसी टीवी एक्टर मोहित अबरोल को डेट कर चुकी हैं. दोनों 8 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. प्यार में डूबा रहने वाला ये कपल कभी अलग भी होगा किसी ने सोचा नहीं था. उनके प्यार को किसी की नजर लग गई थी. तभी तो रिश्ता बुरे नोट पर खत्म हुआ.

  • 3/9


ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक दूसरे पर तीखे वार किए. रिश्ता टूटने के बाद मोहित ने मानसी  पर धोखा देने का आरोप लगाया था. उनके मुताबिक, मानसी का उनके को-स्टार अरहान बहल संग अफेयर चल रहा था. 

Advertisement
  • 4/9

मानसी और मोहित की सगाई तक हो चुकी थी. जो कि 21 अगस्त 2016 में हुई थी. उनकी शादी होने वाली थी. पर उनके इस रिश्ते को उसकी मंजिल नहीं मिल सकी. दोनों को ये सगाई तोड़नी पड़ी थी. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. 

  • 5/9


मोहित ने इंस्टा पर पोस्ट लिख मानसी पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. बाद में मोहित ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. मानसी से रिश्ता टूटने के बाद मोहित टूट गए थे. उन्होंने कहा था कि प्यार से उनका भरोसा उठ गया है. 

  • 6/9


मोहित ने ये भी कहा था कि मानसी ने 8 सालों तक उनका इस्तेमाल किया. मोहित ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने मानसी के अरहान संग अफेयर के बारे में पता चलने के बाद सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. हालांकि मानसी ने अपने बयान में मोहित के इल्जामों को सिरे से खारिज किया था. 

Advertisement
  • 7/9

मानसी ने 2012 से सीरियल सुरवीन दुग्गल से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे अर्जुन, रब से सोणा इश्क, नीली छत्री वाले, ये है आशिकी, दिल बोले ओबेरॉय, इश्कबाज, विद्या, इश्क में मरजावा 2 समेत कई शोज में काम किया.

  • 8/9

मानसी अपने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी कर रही हैं. 22 जनवरी को दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. 21 जनवरी से शादी के फंक्शन शुरू होंगे. दोनों की मुलाकात शूट के दौरान हुई थी. कपिल तेजवानी पेशे से ट्रैवल फोटोग्राफर हैं.

  • 9/9


PHOTOS: mansi srivastava instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement