Advertisement

टीवी

19 साल की जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स, ऐसे किया सेलिब्रेट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके फोटोज और वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब जन्नत के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. जन्नत जुबैर इस सक्सेस से काफी खुश हैं. 

  • 2/9

उन्होंने इसका जश्न अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मनाया. जन्नत ने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. सेलिब्रेशन के लिए जन्नत ने ब्लैक कलर का आउटफ‍िट चुना. वो ब्लैक कलर की ड्रेस मे बेहद खूबसूत लग रही थीं. 
 

  • 3/9

पोस्ट शेयर करते हुए जन्नत ने लिखा- 'अब हम 30000000 की एक मजबूत फैमिली बन गए हैं. मुझे नहीं पता क्या कहूं. मैं बहुत खुश हूं. मैं बस उन सभी को थैंक्स कहना चाहती हूं जो मुझे फॉलो करते हैं. इसी के साथ मेरे मम्मा-पापा को थैंक्स, हमेशा मेरे साथ होने के लिए.'
 

Advertisement
  • 4/9

'मेरे सभी फैंस जो मेरा परिवार हैं, आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं अभी बहुत आभारी महसूस कर रही हूं ❤️ हमेशा मेरे साथ बेहतरीन वीडियो बनाने के लिए मेरा भाई @ayaanzuair_12 को बहुत-बहुत धन्यवाद😘'#jannatzubair #30Mjannatians #jzee

  • 5/9

जन्नत की इस उपलब्धि के मौके पर उनके क्लोज फ्रेंड्स भी साथ थे. एक्ट्रेस अशनूर कौर और रितिका बंदिनी भी जन्नत के साथ पोज देती नजर आईं. जन्नत ने अपनी फ्रेंड्स के साथ कई सारी स्टोरीज भी शेयर की हैं.
 

  • 6/9

जन्नत ने एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें अशनूर उनके बाल बना रही हैं और रितिका उनका मेकअप कर रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में जन्नत ने लिखा- ''by appointment only".

Advertisement
  • 7/9

जन्नत ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. फिलहाल वो 19 साल की हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 2001 में हुआ था. 
 

  • 8/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो जन्नत कई फेमस शोज का हिस्सा रही हैं. वो दिल मिल गए,  फुलवा, मिट्टी की बन्नो, एक थी नायका, सियासत, मेरी आवाज की पहचान है, आप के आ जाने से जैसे शोज कर चुकी हैं. 

  • 9/9

फोटोज- जन्नत जुबैर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement