Advertisement

टीवी

Jannat Zubair ने सफेद शेर संग क्लिक कराई फोटो, पायथन को गले में लपेटकर 'खतरों के खिलाड़ी' जोन में नजर आईं एक्ट्रेस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. इनके 40 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर यह काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी सक्सेस की खुशी को अक्सर इंटरनेट पर जाहिर भी करती नजर आती हैं. 

  • 2/8

आजकल जन्नत जुबैर दुबई में फैमिली संग वेकेशन पर गई हुई हैं. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर फैन्स को दी है. जन्नत ने सफेद शेरों संग फोटो क्लिक कराई है. 

  • 3/8

साथ ही वह पायथन को गले में लपेटे भी नजर आ रही हैं. चिंपैनजी के साथ भी जन्नत मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए जन्नत ने लिखा, "मैं अपने खुद के खतरों के खिलाड़ी जोन में हूं. डिस्क्लेमरः यहां किसी भी जानवर को न तो ड्रग्स दिए जाते हैं और न ही उन्हें अब्यूज किया जाता है. यह सभी बचाए (रेस्क्यू) हुए जानवर हैं."

Advertisement
  • 4/8

"अच्छे नेचर कंडीशन में इन्हें रखा हुआ है और अच्छा खान-पान इन्हें दिया जाता है. यूएई लायनकिंग इनकी अच्छी देखभाल करता है. आपका शुक्रिया हमारी इस विजिट को अरेंज करने के लिए. हमें इन वाइल्ड एनिमल्स संग रहकर काफी अच्छा लगा. हमारा एक्स्पीरियंस काफी शानदार रहा." 

  • 5/8

फोटोज में जन्नत जुबैर ने पीले रंग की पैंट्स पहनी हुई हैं. व्हाइट स्पेगेटी टॉप पहना हुआ है. रेड लिपस्टिक, न्यूड मेकअप और बालों को खुला रखा है. जन्नत ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी.

  • 6/8

फिलहाल वह 19 साल की हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 2001 में हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो जन्नत कई फेमस शोज का हिस्सा रही हैं. 'वो दिल मिल गए', 'फुलवा', 'मिट्टी की बन्नो', 'एक थी नायका', 'सियासत', 'मेरी आवाज की पहचान है', 'आप के आ जाने से' जैसे शोज कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/8

टेलीविजन शोज के साथ जन्नत फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, जन्नत अपने हिट म्यूजिक वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं. इंस्टा रील्स से पहले जन्नत ने टिक टॉक पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग जुटा ली थी.

  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- jannatzubair29, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement