Advertisement

टीवी

बिग बॉस: निक्की के गाली देने पर भड़कीं जैस्मिन, रोते हुए बिग बॉस से की शिकायत

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 14 में इम्यूनिटी हासिल करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ चुकी है. कंटेस्टेंट्स धक्का मुक्की और गाली गलौच पर आ गए हैं. बिग बॉस हाउस में टास्क के दौरान घमासान हो रही है. अपकमिंग एपिसोड में इसका एक और नजारा देखने को मिलेगा.

  • 2/9

बीबी फार्म लैंड टास्क में संचालक निक्की तंबोली के बायस्ड रवैये से जैस्मिन भसीन की टीम परेशान है. अपकमिंग एपिसोड में जैस्मिन और निक्की के बीच कैटफाइट देखने को मिलेगी. दोनों के बीच खूब बहसबाजी होगी.

  • 3/9

प्रोमो में दिखाया गया है कि लड़ाई के दौरान निक्की जैस्मिन को गाली दे देती हैं. जिसके बाद जैस्मिन काफी भड़क उठती हैं. जैस्मिन रोने लगती हैं. घरवाले जैस्मिन को खूब समझाने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
  • 4/9

वहीं जैस्मिन के रोने का भी निक्की मजाक उड़ाती हैं. इसके बाद जैस्मिन बिग बॉस से निक्की की शिकायत करती हैं. वे कहती हैं- बिग बॉस आपने ऐसी संचालक डिसाइड की है जो कंटेस्टेंट्स को गालियां देती है.

  • 5/9

वैसे जैस्मिन और निक्की की लड़ाई शो में पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी दोनों के बीच कैटफाइट हो चुकी है. जैस्मिन और निक्की की लड़ाई शो में कब तक जारी रहती है, देखना मजेदार रहेगा.

  • 6/9

निक्की की शहजाद के साथ भी लड़ाई होती है. निक्की और शहजाद के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं होती है. निक्की शहजाद के साथ भी गालीगलौच करती हैं. जिसके बाद शहजाद भड़क जाते हैं.

Advertisement
  • 7/9

प्रोमो वीडियो में दोनों टीमें एक-दूसरे का गार्डन खराब करते हुए नजर आती हैं. एजाज खान और जान कुमार सानू एक दूसरे को धक्का देते हैं. अब देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.
 

  • 8/9

बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में जहां बाकी कंटेस्टेंट्स की एग्रेसिव साइड सामने आ रही है. वहीं राहुल वैद्य सभी को हंसा रहे हैं. राहुल का फनी डांस और नौटंकियां दर्शकों को एंटरटेन कर रही है.
 

  • 9/9

इस हफ्ते की शुरुआत में सारा गुरपाल घर से बाहर हुई हैं. हालांकि फैनक्लब पर फिर से सारा के शो में एंट्री करने की खबरें हैं. अब बीबी फार्म लैंड टास्क खत्म होने के बाद मालूम पड़ेगा कि इस बार कौन इम्यूनिटी पाने से रेस से बाहर होता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement