बिग बॉस 14 में नागिन फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का चुबलुला अंदाज देखने को मिल रहा है. जैसा कि सभी जानते हैं कि जैस्मिन बेहद इमोशनल हैं. वे बहुत जल्दी रो पड़ती हैं. बीते बिग बॉस के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
दरसअल, जैस्मिन भसीन ने अपने कपड़े धोए थे. लेकिन वो साफ से नहीं धुले, क्योंकि जैस्मिन को कपड़े धोने नहीं आते हैं. बिग बॉस हाउस में जैस्मिन ने पहली बार कपड़े धोए. अब कपड़े तो धो लिए लेकिन उनसे डिटरजेंट नहीं निकला, जिसकी वजह से जैस्मिन को ये कपड़े फिर से धोने पड़ रहे हैं.
फिर से कपड़े धोना जैस्मिन भसीन के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. उन्हें कपड़े धोना बहुत मुश्किल लग रहा है. कपड़ों को लेकर जैस्मिन की ये उलझन और रोना देख वहां मौजूद रुबीना, अभिनव और सारा गुरपाल की हंसती नहीं रुकती.
बीते एपिसोड में रात के समय जैस्मिन अपने कपड़े बाल्टी में रखकर अंदर लेकर जा रही थीं. गेट के बाहर सारा, रुबीना, अभिनव बैठे थे. फिर रुबीना-अभिनव पूछते हैं जैस्मिन से कि ये क्या है, क्या तुम कपड़े धो रही हो?
जवाब देते हुए परेशान जैस्मिन कहती हैं- धोए तो थे लेकिन मुझे लगता है कि ये साफ नहीं धुले. क्योंकि इन कपड़ों से अभी तक साबुन निकल रहा है. मैं कितना धोऊं इन्हें. मैंने कभी कपड़े नहीं धोए.
जैस्मिन कहती हैं मैने इतनी मेहनत से इन कपड़ों को धोया था. अब तो मुझे रोना आ रहा है इन्हें दोबारा धोने में. जैस्मिन की बात सुनने के बाद सभी उनसे पूछते हैं कि तुमने कितने कपड़ों में कितना डिटरजेंट डाला था?
इसी दौरान जैस्मिन काफी परेशान हो जाती हैं. वे रोने लगती हैं. वहीं रुबीना-सारा-अभिनव जोर से हंसते हैं और जैस्मिन को मनाते भी हैं. रोते हुए जैस्मिन कहती हैं कि सारे कपडे़ दोबारा धोने पड़ेंगे.
इस पर सारा, अभिनव कहते हैं कि हम धो देंगे. जैस्मिन कहती हैं कि अभिनव मेरे कपड़े नहीं धो सकते वे पर्सनल हैं. बाथरूम में बैठने के लिए पट्टा भी नहीं है मेरी कमर में दर्द हो गया है.
सभी जैस्मिन भसीन को देख हंसते हैं. ये नजारा काफी मजेदार था. जैस्मिन का ये निराला अंदाज उनके फैंस को भी हंसा रहा है. जैस्मिन को ये भी अंदाजा होता है कि कपड़े धोना कितना मुश्किल काम है.
PHOTOS: jasmin bhasin INSTAGRAM