टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर है. सोशल मीडिया पर भी कपिल शर्मा काफी एक्टिव रहते हैं. इस समय कपिल भुवनेश्वर में हैं. शहर का आनंद ले रहे हैं.
हाल ही में कपिल ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले. इस दौरान की कई फोटोज कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कपिल के साथ फिल्ममेकर नंदिता दास भी नजर आईं.
कपिल ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी से मिलकर आज बहुत अच्छा लगा. आपका शुक्रिया इतनी अच्छी खातिरदारी करने के लिए. हमें आपने बिल्कुल घर जैसा महसूस कराया."
"आपका दिल उतना ही सुंदर है, जितना आपका शहर. ओडिशा हमेशा मेरे दिल में रहेगा. नंदिता दास को मैं स्पेशल शुक्रिया कहना चाहता हूं, क्योंकि आपने मुझे इतने खूबसूरत कल्चर से रूबरू कराया. ओडिसा का ट्रेडिशन की डिटेलिंग बताई. जैसे आप अपनी हर फिल्म में बयां करती हैं."
कपिल शर्मा के फैन्स उनकी इन फोटोज को बहुत पसंद कर रहे हैं. कपिल पर प्यार बरसा रहे हैं. उन्हें होली की बधाइयां दे रहे हैं. गुरुवार को कपिल शर्मा ने खुद का एक वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में वह सुबह 6 बजे वर्कआउट के बाद बुलेट पर भुवनेश्वर शहर घूमते नजर आए थे. फैन्स को यह जानकर हैरानी हुई थी कि कपिल शर्मा फिटनेस को इतना तवज्जो दे रहे हैं.
वह अपने पाजी अक्षय कुमार की राह पर निकल पड़े हैं. फिट होने के लिए कपिल शर्मा जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. कपिल शर्मा आजकल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रमोशन को लेकर चर्चा में आए हुए हैं.
दरअसल, शो में कपिल ने फिल्म की टीम को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आई, क्योंकि यह काफी सीरियस फिल्म है. ऐसा अनुपम खेर ने क्लियर करके बताया है. वरना इससे पहले विवेक अग्निहोत्री का कहना रहा कि कपिल ने उन्हें शो पर प्रमोशन्स के लिए नहीं बुलाया.
हालांकि, कपिल ने भी अपनी सफाई में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ऐसा नहीं है और लोगों को आधी सच्चाई नहीं माननी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा था कि जो लोग इस बात को सच मान चुके हैं उन्हें समझाने का भी कोई फायदा नहीं है.