Advertisement

टीवी

'कपिल शर्मा शो' से स्टार बने थे ये सितारे, अब किस हाल में बीत रही ज‍िंदगी?

aajtak.in
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/12

'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन के पसंदीदा शोज में से एक है. 2013 में कपिल एक नए तेवर और फ्लेवर के साथ ये शो लेकर आए थे. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब तक इसके पांच सीजन आ चुके हैं. कमाल की बात ये है कि इसके सभी सीजन्स को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. 'द कपिल शर्मा शो' को हिट बनाने में एक नहीं, बल्कि कई सितारों का हाथ रहा है. इनमें से कुछ शो क्विट कर चुके हैं. जानते हैं कि कॉमेडी शो से घर-घर पहचान बनाने वाले सितारे अब कहां हैं?

  • 2/12

-नसीम विक्की
नसीम विक्की को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में रामू के अलावा कई कैरेक्टर्स में एंटरटेन करते देखा गया था. वो एक पाकिस्तानी थिएटर आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने शो पर अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. हालांकि, कुछ समय तक काम करने के बाद उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया. इन दिनों वो पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं. 

  • 3/12

-राजीव ठाकुर
राजीव ठाकुर एक पंजाबी एक्टर हैं जिन्होंने कपिल शर्मा शो में एक नहीं, बल्कि कई रोल्स निभाए हैं. उन्हें कॉमेडी सकर्स में भी देखा गया था. वहीं अब उन्हें झलक दिखला जा 11 के लिए अप्रोच किया गया है. यानी एक्टर की कॉमेडी देखने के बाद अब उन्हें डांस रियलिटी शो में डांस करते देखेंगे. 

Advertisement
  • 4/12

-रोशनी चोपड़ा
एक समय था जब टीवी पर रोशनी चोपड़ा अपनी अदाओं से राज करती थीं. उन्हें भी कपिल शर्मा शो में देखा गया था. पर पिछले कई साल से वो एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. 

  • 5/12

-राजू श्रीवास्तव
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में ब्यूटीशियन रोजी का रोल निभाया था. राजू को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता था. अफसोस 2022 में उनका निधन हो गया. कितने ही कॉमेडियन आएंगे-जाएंगे, लेकिन शायद ही कोई उनकी कमी पूरी कर सकेगा. 
 

  • 6/12

-रज्जाक खान 
रज्जाक खान को हिंदी सिनेमा में कई यादगार रोल निभाने के लिए जाना जाता है. वहीं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उन्होंने गोल्डन भाई बनकर सबका दिल जीत लिया था. अफसोस अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले रज्जाक ने 2016 में दुनिया को अलविदा कह दिया. 

Advertisement
  • 7/12

-सोनी सिंह
टीवी सीरियल्स में अपनी अदाओं के लिए मशहूर सोनी सिंह ने कपिल के शो में कपिल की सेक्रेटरी का रोल अदा किया था. इन दिनों वो टीवी शो 'डोरी' में देखी जा रही हैं. 

  • 8/12

-​अक्षत सिंह
'इंडियाज गॉट टैलेंट' से रातोंरात स्टार ​बने अक्षत सिंह को कौन भूल सकता है. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' उन्हें धमाका के रोल से धमाका करते देखा गया था. इस साल वो वेब सीरीज 'फाइव सिक्स सेवन एट' में देखे गए थे. इसके अलावा वो साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं.
 

  • 9/12

-विशाल सिंह
विशाल सिंह को 'साथ निभाना साथिया' में जिगर का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में मैंगो बाराती का किरदार निभाया था. 'बिग बॉस 15' में उन्हें बतौर गेस्ट देखा गया था. 2018 से वो टीवी से दूरी बनाए हुए हैं.  
 

Advertisement
  • 10/12

-गौरव गेरा
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' दुलारी बन कर लोगों का दिल जीतने वाले गौरव गेरा को 2022 में 'कहानी रबरबैंड' फिल्म में देखा गया था. टीवी पर उन्हें 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'मिसेज पम्मी प्यारेलाल', 'चुटकी शॉपकीपर और वो' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. 

  • 11/12

-​परेश गणात्रा
'मन', 'आंखें',  और 'वेलकम' मूवीज में काम करने वाले परेश ने कपिल शर्मा शो में ऑटो ड्राइवर समेत कई किरदार निभाए थे. 2017 में उन्होंने शो छोड़ दिया. हाल ही में वो वेब शो 'हैप्पी फैमिली: कंडीशन्स अप्लाई' दिखाई दिए थे. 

  • 12/12

-अतुल पारचुरे
पारचुरे ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो टेलीविजन-फिल्मों का बड़ा नाम बन गए.  'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उन्होंने कई यादगार रोल निभाए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने खुलासा किया कि वो लीवर कैंसर से पीड़ित हैं. गलत ट्रीटमेंट की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई थी. पर उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

इनमें से आप कपिल शर्मा शो में फिर से किसे देखना चाहेंगे?

फोटोज क्रेडिट- सेलेब्स इंस्टाग्राम अकाउंट 

Advertisement
Advertisement