कपिल शर्मा, शोबिज की दुनिया में आज बहुत बड़ा नाम हैं. कॉमेडियन 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करते हैं. इनके टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े लोगों के साथ खास संबंध हैं, लेकिन कई के साथ इनका बैर भी देखने को मिलता रहा है. मुकेश खन्ना से लेकर सुनील ग्रोवर तक के साथ कपिल की तू-तू-मैं-मैं होती रही है. 'शक्तिमान' फेम एक्टर ने तो शो को वलगर तक बता दिया था. आइए आज उन्हीं किस्सों के बारे में जानते हैं, जब कपिल शर्मा का शो सुर्खियों में रहा...
कपिल शर्मा और सुनीत ग्रोवर के बीच की लड़ाई चंदन से शुरू हुई थी. ड्रिंक करके कपिल शर्मा ने चंदन को अब्यूज कर दिया था जो सुनील ग्रोवर को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कपिल की इस हरकत पर सवाल खड़े किए थे. कपिल को रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई.
सुनील उसके बाद कभी शो का हिस्सा बनते नजर नहीं आए, लेकिन चंदन अपने चंदू चायवाला की भूमिका में वापस लौट आए. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई का यह सिलसिला काफी दिनों तक न्यूज में बना रहा था.
साल 2020 में कपिल शर्मा के शो में 'महाभारत' की कास्ट स्पेशल गेस्ट बनकर आई थी. मुकेश खन्ना इसका हिस्सा नहीं रहे थे. सोशल मीडिया पर मुकेश ने शो में शामिल न होने को लेकर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी. उन्होंने बताया था कि इस शो का हिस्सा बनने से उन्होंने इनकार कर दिया. यहां तक कि शो को वलगर तक कहा. शो पर डबल मीनिंग जोक्स को लेकर भी बयान जारी किया था. आर्टिस्ट जो पुरुष होने के साथ महिला का रूप धारण करते हैं, उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई थी. उन लोगों पर भी मुकेश ने निशाना साधा था जो लोग कपिल के नॉनसेंस जोक्स पर हंसते हैं.
साल 2017 में अजय देवगन अपने को-स्टार्स के साथ फिल्म 'बादशाहो' के प्रमोशन्स के लिए कपिल के शो में आए थे. कपिल को सेट पर आने में 15 मिनट की देरी हो गई थी, जिसके बाद अजय देवगन सेट से वापस घर लौट गए थे. बाद में अजय ने बताया था कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने घर लौटना सही समझा. बाद में अजय ने कबूल किया था कि कपिल के सेट पर समय से न आने के कारण ही उन्होंने यह फैसला लिया था.
'केबीसी 13' में कपिल शर्मा दोस्त सोनू सूद के साथ नजर आए थे. अमिताभ बच्चन ने कपिल की चार घंटे की देरी से आने पर डांट लगाई थी. हालांकि, यह बात अमिताभ ने काफी मजाकिया तौर पर कही थी, लेकिन कपिल को इस बात का बेहद बुरा लगा था.
साल 2015 में कपिल शर्मा ने एक अवॉर्ड शो पार्टी में थोड़ी ज्यादा ड्रिंक कर ली थी, जिसके बाद वह एक्ट्रेस दीपाली सयद के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे. एक्ट्रेस को कपिल की यह हरकत पसंद नहीं आई थी. इसके बाद कपिल और भी महिलाओं के साथ इस तरह बर्ताव कर रहे थे.
बाद में कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा था कि मैं गिरता हूं, मैं ऊपर उठता हूं, मैं गलतियां करता हूं, मैं जीता हूं, मैं सीखता हूं, मुझे चोट लगी है, लेकिन मैं जिंदा हूं. मैं इंसान हूं, मैं परफेक्ट तो नहीं हूं, लेकिन मैं शुक्रगुजार जरूर हूं. इसपर कपिल के दोस्त मीका सिंह ने कॉमेंट कर लिखा था कि कोई बात नहीं, मैं समझता हूं. लेकिन अगली बार से यह गलती दोहराना मत ओके, चलो इस बार माफ कर दिया.
कृष्णा अभिषेक और कपिल के बीच कॉमेडी को लेकर हमेशा ही एक टक्कर देखने को मिली है. हालांकि, बाद में कृष्णा ने कपिल के शो का हिस्सा बनने का फैसला ले ही लिया था. हाल ही में एक एपिसोड में RRR की टीम प्रमोशन के लिए आई थी. जब कृष्णा अभिषेक अपना एक्ट करके वापस लौट रहे थे तो उनकी साड़ी पैर में उलझ जाती है, जिसके बाद वह गिरने से बचते हैं. इसपर कृष्णा ने कपिल को गुस्से में कहा था कि वह अगली बार उन्हें साड़ी न पहनाएं. हालांकि, बाद में माहौल काफी लाइट हो गया था.