Advertisement

टीवी

कपिल के शो से अब तक ये कलाकार हो चुके हैं बाहर, भारती सिंह के नाम पर हो रही ये चर्चा

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/8

कपिल शर्मा शो को काफी पसंद किया जाता है. देश का नंबर वन कॉमेडियन दर्शकों का मनोरंजन करता है और उसकी काबिल टीम सभी को हमेशा हंसने पर मजबूर कर देती है.
 

  • 2/8

लेकिन कपिल शर्मा की ये मजबूत टीम अभी टूटती दिख रही है. खबरें हैं कि ड्रग्स केस में फंसने के बाद भारती सिंह को कपिल शर्मा शो से निकाला जा चुका है.
 

  • 3/8

लेकिन ये पहली बार नहीं है जब कपिल की इस टीम को यूं तोड़ा गया हो या फिर जब इस शो से कलाकारों ने खुद को दूर कर लिया हो. 

Advertisement
  • 4/8

मेकर्स उन्हें इस शो में रख किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं. वे इसे एक फैमिली शो बताकर प्रमोट करते हैं, ऐसे में भारती को शो में रखना ठीक नहीं समझ रहे हैं.
 

  • 5/8

कपिल के शो से सबसे पहले सुनील ग्रोवर ने दूरी बनाई थी. सुनील, कपिल के शो का सबसे अहम हिस्सा थे. गुत्थी से लेकर मशहूर डॉक्टर गुलाटी तक, उनका हर कैरेक्टर आला दर्जे का था. लेकिन जब कपिल की टीम विदेश में प्रोग्राम के लिए जा रही थी, तब कपिल और सुनील की फ्लाइट में कुछ कहा-सुनी हो गई. दोनों ने एक दूसरे को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद सुनील ने वो शो छोड़ दिया.

  • 6/8

कॉमेडी नाइट्स में बुआ का रोल प्ले करने वालीं उपासना सिंह ने भी कपिल शर्मा शो से दूरी बना ली थी. जब सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था,तब उपासना ने भी एक्जिट कर लिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी कपिल संग निजी रूप से कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement
  • 7/8

वहीं कपिल के शो में अली असगर भी दादी बन काफी पॉपुलर हो गए थे. कभी दादी तो कभी नानी, उनके ये दोनों ही कैरेक्टर ऑल टाइम फेवरेट बन गए थे. लेकिन इन दो कैरेक्टर की वजह से ही अली ने कपिल का शो छोड़ दिया था. उन्होंने बताया था कि वे अपने किरदार से खुश नहीं थे. उन्हें कोई भी स्कोप नजर नहीं आ रहा था.
 

  • 8/8

नवजोत सिंह सिद्धू की बात करें तो उन्होंने पुलवामा हमले के बाद एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट को को लेकर काफी विवाद हुआ था. उनके उस ट्वीट की वजह से कपिल के शो की भी किरकिरी होने लगी थी. उसी को देखते हुए मेकर्स ने सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह को शो का हिस्सा बना लिया था.
 

Advertisement
Advertisement