कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के परिवार में जल्द ही एक नया मेहमान शामिल होने वाला है. कपिल एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं. कपिल की पत्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2021 में उनकी ड्यू डेट है. जानकारी के मुताबिक कपिल की मां मुंबई पहुंच गई हैं और जल्द ही उनका बाकी परिवार भी मुंबई आने वाला है.
करवाचौथ के दिन कपिल की करीबी दोस्त भारती सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. लाइव स्ट्रीम के अंत में कुछ देर के लिए गिन्नी चैत्रथ भी नजर आई थीं और उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था.
मालूम हो कि भारती, गिन्नी और अन्य कुछ सेलेब्रिटीज ने साथ में करवाचौथ सेलिब्रेट किया था. यहां तक कि दिवाली की तस्वीरों में भी गिन्नी अपना बेबी बंप कवर करती दिखाई पड़ी थीं.
बता दें कि ये कपिल और गिन्नी का दूसरा बच्चा होगा. दोनों की पहले एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखा था. अनायरा दिसंबर में एक साल की होने जा रही है.
अनायरा का जन्म 10 दिसंबर को हुआ था. इसके अलावा 12 दिसंबर को कपिल शर्मा और गिन्नी चैत्रथ अपनी शादी की दूसरी सालगिरह इस साल सेलिब्रेट कर रहे होंगे.
कपिल शर्मा हाल ही में दिवाली से पहले गोल्डन टेंपल गए थे. कपिल ने गोल्डन टेंपल से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जो कि काफी वायरल हुई.
बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में काफी वेट लूज किया है. अर्चना पूरण सिंह ने अपने एक वीडियो में बताया कि कपिल शर्मा ने अपना 12 किलो तक वजन घटा लिया है.
[Image Source: Instagram]