कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हर बार जबरदस्त वापसी कर सभी को चौंकाया है. डिप्रेशन से एक बड़ी जंग जीतने के बाद से कपिल शर्मा बिल्कुल बदल चुके हैं. वे फैन्स को तो हंसा ही रहे हैं, बल्कि खुद पर भी काफी काम कर रहे हैं.
एक्टर ने लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काफी जोर दिया है. उन्होंने इतनी मेहनत की है कि कम समय में उनका 11 किलो वजन कम हो गया. जब से कपिल ने ये माइलस्टोन अचीव किया है, वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गए हैं.
जो कपिल शर्मा ज्यादातर सिर्फ अपने शोज की फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं, अब वे खुद की भी कई तस्वीरें शेयर करते दिख जाते हैं. उन्हें भी अब अपने लुक्स पर काफी आत्मविश्वास आ गया है.
उसी आत्मविश्वास के साथ कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन फोटोज में कॉमेडियन शीशे के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. उन्होंने आंखों पर काला चश्मा भी लगा रखा है.
फोटोज को देख कहा जा रहा है कि ये उनके वैनिटी वैन में खीची गई हैं. उनका ये नया लुक सभी को काफी पसंद आ गया है. फैन्स भी कमेंट कर कपिल की इस फैट टू फिट जर्नी की तारीफ कर रहे हैं.
वैसे कपिल का इस समय अपने लुक्स पर मेहनत करना हैरान नहीं कर रहा है. वे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की जमकर तैयारी कर रहे हैं. उस फिल्म के लिहाज से कपिल के ये लुक फैन्स में और ज्यादा उत्साह पैदा कर रहे हैं.
कपिल शर्मा शो की बात करें तो पिछली बार इंडियन आइडल की टीम ने सेट पर काफी मस्ती की थी. वो एपिसोड काफी मजेदार रहा था और कपिल भी टॉप फॉर्म में दिखे थे.
(INSTAGRAM)