टीवी के हैंडसम हंक करण कुंद्रा के फैंस के लिए बड़ी खबर है. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने से करण कुंद्रा चाहे चूक गए हों, लेकिन एक्टर अपने करियर में धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं. खबरें हैं करण ने बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म को साइन किया है.
बॉलीवुड स्पाई की रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा ने एक फिल्म साइन की है. माना जा रहा करण बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर आगे ले जाने की सोच रहे हैं. वे बीते दिनों में कुछ प्रोड्यूसर्स से मिले हैं.
खबरों की मानें ने करण ने एक बड़ा प्रोजेक्ट पहले ही साइन कर लिया है. बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने के बाद से करण कुंद्रा की पॉपुलैरिटी बढ़ी है. करण शो के मोस्ट ट्वीटेड कंटेस्टेंट थे. ये बात अलग है कि वो ट्रीफी नहीं जीत पाए.
ऐसी भी अटकलें हैं कि करण कुंद्रा को खतरों के खिलाड़ी ऑफर हुआ है. लेकिन वो बैक टू बैक रियलिटी शो करने के मूड में नहीं हैं. करण ने बालाजी टेलीफिल्मस के साथ भी प्रोजेक्ट करने की इच्छा जताई है. इससे पहले करण बालाजी के साथ कितनी मोहब्बत है, दिल ही तो है, ये कहां आ गए हम जैसे शोज कर चुके हैं.
करण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो मुबारका के को-प्रोड्यूसर्स से मिले हैं. उनके साथ वो एक और प्रोजेक्ट करना चाहते हैं. काफी समय तक एमटीवी रोडीज के मेंटर रहे करण कुंद्रा का करियर पीक पर है.
फैंस को करण के अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार है. बिग बॉस करने के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की किस्मत चमक गई है. तेजस्वी को शो के दौरान ही नागिन ऑफर हो गया. देखना होगा करण किस प्रोजेक्ट में दिखते हैं.
करण कुंद्रा टीवी के जाने माने एक्टर हैं. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. उन्हें एकता कपूर के सीरियल कितनी मोहब्बत है से पहचान मिली. इस शो की सफलता के बाद करण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फैंस को यकीन है बीबी15 करने के बाद करण और ऊंचाइयों को छुएंगे.
PHOTOS:Karan Kundrra Instagram