टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. एकता कपूर की ये खास दोस्त 38 साल की हो गई है. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
शेयर की गई फोटोज में करिश्मा केक काटती नजर आ रही हैं. करिश्मा इस दौरान काफी खुश हैं. वे खुद भी अपने बर्थडे पर ताली बजा रही हैं. लेकिन करिश्मा के खुश होने की एक खास बात भी है.
दरअसल ये केक उनके बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा ने प्रेजेंट किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में उन्हें स्पेशल मेंशन भी दिया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हैपीनेस, ❤️ थैंक यू V😘
इसके अलावा करिश्मा तन्ना ने तमाम बर्थडे विशिंग पोस्ट्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी शेयर की हैं और सभी को थैंक्स कहा है. करिश्मा तन्ना 38 साल की हो गई हैं और साल 2022 में उनके शादी करने की भी चर्चा है.
ऐसी खबरें हैं कि करिश्मा, साल 2022 में वरुण संग सात फेरे लेंगी. करिश्मा और वरुण साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. मगर उनकी पब्लिक अपीयरेंस अभी काफी कम है.
करिश्मा तन्ना ने अपने टैलेंट से हमेशा फैंस को सरप्राइज किया है. वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विनर रही थीं. इसके अलावा वे बिग बॉस के सीजन 8 की फर्स्ट रनरअप रही थीं.
एक्ट्रेस के पास इस समय कोई बड़ा प्रोजेक्ट तो नहीं है मगर वे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं. साल 2021 में वे लाहौर कॉन्फिडेंशियल नाम की फिल्म में नजर आई थीं. इसके अलावा वे इसी साल वेब सीरीज बुलेट्स का भी हिस्सा रहीं.
फोटो क्रेडिट- @karishmaktanna