Advertisement

टीवी

ब्लैक बिकिनी में छाया करिश्मा तन्ना का ग्लैमरस लुक, Photos

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस कर‍िश्मा तन्ना का फैशन स्टेटमेंट बीटाउन में चर्चा का विषय बना रहता है. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीड‍िया सेंसेशन हैं. अब एक बार फिर कर‍िश्मा तन्ना ने ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर कर लोगों का ध्यान खींचा है. इनमें कर‍िश्मा का लुक तारीफ के काबिल है. 

  • 2/8

कर‍िश्मा तन्ना ब्लैक बिकिनी पहने सनबाथ लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-  'Tan Tan Tan'. उनकी इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस वक्त सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाते हुए रिलैक्स करने के मूड में हैं. 

  • 3/8

उन्होंने अपनी दूसरी फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे बैठकर कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं. कर‍िश्मा ने ब्लैक बिकिनी के साथ ब्लैक सनग्लास भी लगाए हुए हैं. 

Advertisement
  • 4/8

कर‍िश्मा के बैकग्राउंड में हर‍े-भरे पेड़-पौधे भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने जगह का खुलासा तो नहीं किया, पर फोटोज देख कहा जा सकता है कि कर‍िश्मा किसी रिजॉर्ट पर मी-टाइम स्पेंड कर रही हैं. 
 

  • 5/8

कर‍िश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म सूजर पे मंगल भारी में स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था. वे इस फिल्म में बसंती गाने में नजर आईं थीं. इसके अलावा कर‍िश्मा फ‍िल्म संजू में रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी हैं. 

  • 6/8

वहीं छोटे पर्दे पर कर‍िश्मा नागिन 3, कयामत की रात, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागार्जुन-एक योद्धा में नजर आ चुकी हैं. कर‍िश्मा रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने 2014 में बिग बॉस, 2008 में जरा नचके दिखा, 2015 में नच बल‍िए और 2016 में झलक दिखला जा में पार्ट लिया था. 

Advertisement
  • 7/8

अपने ग्लैमरस अंदाज के अलावा कर‍िश्मा एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी होने का सबूत भी दे चुकी हैं. उन्होंने फ‍ियर फैक्टर-खतरों के ख‍िलाड़ी 10 में बखूबी परफॉर्मेंस दी और इस रियलिटी शो की विजेता बनीं. 
 

  • 8/8

फोटोज- @karishmatanna_official 

Advertisement
Advertisement