एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में तन्वी बजाज का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. सोन्या अक्सर अपने फोटोशूट करवाती हैं. हालांकि इस बार उन्हें स्विमिंग पूल में मस्ती करते देखा गया.
अपने बोल्ड लुक्स के लिए फेमस सोन्या अयोध्या ने पूल में एन्जॉय करते हुए कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है. इनमें सोन्या अयोध्या जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं.
सोन्या अयोध्या का यह फोटोशूट काफी पसंद किया जा रहा है. वह ब्लैक कलर के स्विमसूट में खूबसूरत लग रही हैं. कमेंट्स में सोन्या अयोध्या के फैंस उन्हें वॉटर बेबी बता रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
सोन्या अयोध्या के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने 2019 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी. जयपुर में हुई इस रॉयल वेडिंग में कसौटी जिंदगी की 2 के स्टार्स एरिका फर्नांडिस संग अन्य पहुंचे थे.
सोन्या अयोध्या के पति का नाम हर्ष समोरे है और वह रेस्टोरेंट के मालिक हैं. हर्ष और सोन्या ने 12 दिसंबर को शादी की थी. अपनी ग्रैंड वेडिंग की फोटोज और वीडियो को सोन्या अयोध्या ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था.
बता दें कि सोन्या अयोध्या को स्टार प्लस के सीरियल नजर से पहचान मिली थी. मोनालिसा के इस शो में सोन्या अयोध्या ने महम किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में भी काम किया है.
फोटोज: @sonyaaayodhya