महानायक अमिताभ बच्चन ने जितना नाम बॉलीवुड की दुनिया में कमाया है उतना ही नाम उन्होंने छोटे पर्दे पर भी कमाया है. एक्टर ने साल 2000 में टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली और उनके करियर ने नई उड़ान भरनी शुरू कर दी.
तब से लेकर आज तक 20 सालों में शो के 12सीजन्स आ चुके हैं. अब 21वें साल में शो का 13वां सीजन आएगा. इन 20 सालों में काफी सारी चीजें बदली हैं. कंटेस्टेंट्स बदले, रूल्स बदले, जनरेशन बदली मगर अमिताभ बच्चन का इस शो को लेकर शानदार अप्रोच कभी नहीं बदला.
उनका अंदाज, उनकी मेहनत, शो को लेकर उनका रवैया, उनका मिजाज सबकुछ वैसे का वैसा ही है. भले ही उम्र के इस पड़ाव में अमिताभ बच्चन के लिए चुनौतियां जरा अलग हों मगर उनका उत्साह वही पहले जैसा रहता है. एक्टर भी इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
शो को वैसे तो दर्शकों ने हमेशा एंजॉय किया है मगर कुछ ऐसे भी मौके सामने आए हैं जहां पर शो कंट्रोवर्सी के घेरे में भी रहा है. आइए जानते हैं उन मौकों के बारे में जब शो को कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा.
यूं तो इस गेम शो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है मगर शुरुआत से ही एक तमगा ऐसा भी है जो शो की पारदर्शिता पर सवाल उठाता आया है और इसे स्क्रिप्टेड करार दिया गया है. पिछले कुछ सीजन्स में और सोशल मीडिया की सक्रियता के बाद से तो शो पर स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगते रहे हैं जिसे अमिताभ और शो की ओर से हमेशा खारिज भी किया जाता रहा है.
जब हिंदू सेंटिमेंट्स को पहुंची ठेस, शो के खिलाफ हुई FIR
शो में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया. इस सवाल में था कि भीमराव अंबेडकर ने साल 1927 में किस धर्मग्रंथ की प्रतियों को जलाया था. ये सवाल कई सारे लोगों को रास नहीं आया. कुछ ने तो शो को कॉम्युनिस्ट प्रोपेगेंडा चलाने वाला शो कह दिया. वहीं लखनऊ में इस शो के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई.
केबीसी 11 में जब एक सवाल पूछा गया कि औरंगजेब का कंटम्प्रेरी कौन था. इसमें 4 ऑप्शन्स दिए गए और देश के 4 विभिन्न योद्धाओं के नाम लिए गए. मगर इस दौरान अमिताभ बच्चन ने छत्रपति शिवाजी महाराज का पूरा नाम ना लेकर सिर्फ शिवाजी बोल दिया. हालांकि, ऑप्शन में इतना ही लिखा भी था. इसी पर सोशल मीडिया पर उन्हें और शो को ट्रोल किया गया.
जब गीता गोपीनाथ को खूबसूरत कहकर फंस गए बिग बी
केबीसी सीजन 12 में ऐसा देखने को मिला था कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की चीफ गीता गोपीनाथ से जुड़ा एक सवाल था. दरअसल उनकी तस्वीर थी और गेम खेल रहे कंटेस्टेंट को उन्हें पहचानना था. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने गीता का नाम लेते हुए उनकी खूबसूरती का जिक्र किया और कहा कि उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता है कि वे एकनॉमी जैसी फील्ड से जुड़ी होंगी. उनकी ये बात गीता गोपीनाथ को तो बहुत पसंद आई और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. बल्कि उनकी ये बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी और उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा. अमिताभ बच्चन पर लैंगिकवादी होने का आरोप लगा.
फोटो क्रेडिट- @amitabhbachchan