Advertisement

टीवी

चर्चा में अमिताभ बच्चन की 'Tie-Bow', जानें कौन करता है KBC में Big B का लुक स्टाइल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दुनिया दीवानी हैं. अमिताभ बच्चन ने सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल, चार्म और शानदार पर्सनालिटी से लोगों के दिलों में एक खास मुकाम बनाया है. अमिताभ बच्चन का स्टाइल सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने अपने टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी अपने स्टाइल और कपड़ों से एक नया स्टैंडर्ड कायम किया है. 
 

  • 2/10

'कौन बनेगा करोड़पति' शो में अमिताभ बच्चन के कपड़ों से लेकर उनकी बो-टाई तक चर्चा में रहती है. अमिताभ आज भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को फैशन गोल्स देते हैं. 

  • 3/10

गेम शो में अमिताभ बच्चन के सूट्स के बाद अब उनकी बो स्टाइल टाई काफी चर्चा में है. बता दें कि कुछ समय पहले बो टाई आउट ऑफ फैशन हो गई थी. लेकिन KBC सीजन 13 में अमिताभ बच्चन के बो टाई फ्लॉन्ट करने के बाद ये अब एक बार फिर फैशन वर्ल्ड में दोबारा लौट रही है. 

Advertisement
  • 4/10

बो-टाई क्या होती है?

केबीसी के नए सीजन में अमिताभ बच्चन जिस बो टाई को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं वो विक्टोरियन क्रावट से इंस्पायर है. ये टाई ओरिजनली एक कपड़े का टुकड़ा हुआ करती थी, जिसे उस युग के पुरुष अपनी गर्दन के चारों ओर बांधा करते थे और अपनी शर्ट के कॉलर के अंदर पहनते थे. 

  • 5/10

KBC में कौन डिजाइन करता है अमिताभ बच्चन का लुक?

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन की टाई बो एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की टाई बो की डिजाइनिंग का क्रेडिट उनकी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल को जाता है. प्रिया पाटिल अमिताभ बच्चन की फैशन स्टाइलिस्ट हैं. प्रिया अपने कपड़ों और एक्सेसरीज़ के लिए जानी जाती हैं, जिसे स्पेशली पुरुषों के लिए डिजाइन किया जाता है. 

  • 6/10

कौन हैं अमिताभ बच्चन की डिजाइनर प्रिया पाटिल?

प्रिया अमिताभ बच्चन के स्टाइलिस्ट के तौर पर एक दशक से ज्यादा समय से एक्टर संग काम कर रही हैं. केबीसी शो में अमिताभ बच्चन की बो टाई के पीछे प्रिया ही हैं. दरअसल, प्रिया इस सीजन में अमिताभ बच्चन के लुक के साथ कुछ नया करना चाहती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने टाई बो को एक बार फिर फैशन वर्ल्ड में इंट्रोड्यूस किया. 

Advertisement
  • 7/10

इंटरव्यू में प्रिया ने कहा, "बो को टाई के कपड़े से बनाया जाता है और उसे सूट के साथ शर्ट के कॉलर में पहना जाता है. पिछले साल उन्होंने बिग बी के सूट के साथ ब्रोच इस्तेमला किए थे, इसलिए इस बार उन्होंने बो टाई को फिर से इंवेंट करने के बारे में सोचा. "
 

  • 8/10

बिग बी के लुक को क्या चीज बनाती है खास?

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के स्टाइलिश और डैशिंग सूट्स तो हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. लेकिन इस सीजन में उनकी बो टाई उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश टच दे रही है. 

  • 9/10

अमिताभ के सूट के लिए इटली से आता है फ्रैबिक!

रिपोर्ट्स हैं कि अमिताभ बच्चन जो सूट पहनते हैं उनके लिए कपड़ा इटली से खरीदा जाता है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि बिग बी के सूट के कपड़ों की थ्रेड काउंट 120 होती है. साथ ही, बिग बी के लिए चुने गए कपड़े ज्यादातर चेक और डार्क कलर के होते हैं.  

Advertisement
  • 10/10

रिपोर्ट्स यह भी हैं कि अमिताभ बच्चन के सूट्स में लगे बटन भी इंपोर्टेड होते हैं. उनके सूट के बटन भी इटली और थाईलैंड जैसे देशों से खरीदे जाते हैं. 

 

फोटो क्रेडिट- @stylistpriya

Advertisement
Advertisement