कौन बनेगा करोड़पति 13 शो में कई लोग करोड़पति बनने का सपना लेकर आते हैं. लेकिन करोड़पति बनने के सपने को पूरा करने के करीब कम ही लोग पहुंच पाते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली सविता भाटी आज कौन बनेगा करोड़पति 13 की हॉट सीट पर नजर आएंगी और शानदार गेम खेलकर 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाएंगी.
सविता भाटी पेशे से एक नर्स हैं. सविता से अमिताभ बच्चन कमिंग एपिसोड में 1 करोड़ का सवाल पूछते हुए दिखाई देंगे. सविता का कहना है कि इस पल के लिए उन्होंने 21 साल इंतजार किया था. हर सीजन में वह इसके लिए प्रयास करती थीं.
सविता जोधपुर के रेलवे अस्पताल में नर्स हैं. लेकिन वह आरएएस क्वालीफाई कर चुकी हैं. 2012 में वह कॉर्पोरेटिव इंस्पेक्टर कैडर थीं. लेकिन अपने परिवार को प्राथमिकता देने वाली सविता ने ट्रांसफर होने वाली जॉब के बजाय नर्स बनने को अहमियत दी.
शहर के महामंदिर क्षेत्र में रहने वाली सविता के पति सुमित भाटी मार्केटिंग और ट्रेडिंग का काम करते हैं. उनकी एक बेटी भी है. सविता का कहना कि हमेशा कुछ न कुछ पढ़ते रहना उनके लिए केबीसी में फायदेमंद रहा है. सविता का कहना है कि उनका जन्म बहुत साधारण परिवार में हुआ था.
सविता के पिता बस ड्राइवर थे. लेकिन फिर भी सविता के पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया, जिसके चलते वो इस मुकाम पर पहुंची हैं. सविता बताती हैं- "इस साल मई में मेरा केबीसी के लिए चयन हुआ. फर्स्ट लेवल पार कर लिया था. उसके बाद फास्टेस्ट फिंगर क्लियर किया, 13 सितंबर को शो की शूटिंग हुई थी.
बता दें कि सविता ने जो राशि जीती है उससे वह अपने घर का लोन चुकाएंगी. सविता ने यह भी बताया कि उनके ससुराल और मायके दोनों जगहों के लोग अमिताभ बच्चन के बड़े फैन हैं.
चैनल ने भी एक खास प्रोमो वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- "केबीसी में मिलिए एक मासूम नर्स से जो लांघेंगी सपनों की दहलीज और पहुंचेंगी एक करोड़ के सवाल तक. क्या सविता जी एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगी. "
बता दें कि सविता से पहले प्रांशु नाम के एक कंटेस्टेंट ने एक करोड़ के सवाल तक का सफर तय किया था. लेकिन अपने इस 15वें सवाल का प्रांशु जवाब नहीं दे पाए थे और उन्होंने शो क्विट कर दिया था. वे 50 लाख रुपये की धनराशि जीतकर वापस गए थे. उनके अलावा अब तक शो में एक करोड़ की राशि केवल हिमानी बुंदेला ने जीती है.