Advertisement

टीवी

KBC में पहुंचा 10वीं पास कंटेस्टेंट, रामायण से जुड़े सवाल पर जीते 6.40 लाख

aajtak.in
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/7

कौन बनेगा करोड़पति का हर सीजन अपने आप में बेहद खास होता है. शो में हर बार एक से बढ़कर टैलेंटेड लोग आते हैं और लाखों-करोड़ों जीतते हैं. शो में हर सेक्टर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

  • 2/7

केबीसी के पिछले एपिसोड में रघुनाथ राम आए थे. वो राजस्थान के रहने वाले हैं और कारपेंटर हैं. वो शो से 6.40 लाख रुपये अपने घर लेकर गए. शो में उन्होंने अच्छा गेम खेला. हैरान कर देने वाली ये रही की रघुुुुुुनाथ नेे  10वीं तक पढ़ाई की थी लेकिन उनका ज्ञान केबीसी के मंच तक ले गया. खुद अमिताभ बच्चन ने कहा, पढ़े तो हम भी बहुुुत दूर तक हैं, लेकिन सवालों का जवाब हमें नहीं पता. आप धन्य हैं.     

  • 3/7

शो में राघुनाथ राम से 6.40 लाख रुपये के लिए रामायण से जुड़ा सवाल पूछा गया. सवाल था- रामायण के मुताबिक, रावण की तलवार का क्या नाम था? 
 

Advertisement
  • 4/7


रघुनाथ राम ने इसके जवाब में कहा 'चंद्रहास'. उन्होंने बहुत कॉन्फिडेंस से ये जवाब दिया. उनका ये जवाब सही थी. इसी के साथ वो क्विज की तीसरी स्टेज पर पहुंच गए.

  • 5/7


मालूम हो कि शो में रामायण से जुड़ा सवाल लगभग हर बार पूछा जाता है. पिछले साल शो में सोनाक्षी सिन्हा आई थीं. उनसे भी शो में रामायण से जुड़ा सवाल पूछा गया. अफसोस वो इसका जवाब न दे सकीं. 
 

  • 6/7


केबीसी में वो ये नहीं बता पाई थीं कि हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे. उनका ये जवाब ना दे पाना कई लोगों को हैरान किया था और उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इसे लेकर खूब बवाल हुआ था.

Advertisement
  • 7/7


रघुनाथ की बात करें तो बता दें कि 12.50 लाख के सवाल पर उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. वो इसके जवाब को लेकर श्योर नहीं थे, इसलिए उन्होंने शो को क्विट करना ठीक समझा.

Advertisement
Advertisement